दिनांक 12.10.2024 को दशहरा मेला / विजयदशमी पर्व के दृष्टिगत लखीमपुर शहर में सुगम व सुरक्षित यातायात व्यवस्था के संचालन हेतु सायं 16.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक निम्न प्रकार से यातायात कार्ययोजना जारी की जाती है ।
*वाहनों का प्रतिबंधनः-*
1- सैंधरी बाईपास मोड़ से लखीमपुर शहर की ओर आने हेतु केवल दो पहिया वाहन ही अनुमन्य होंगे जो पलिया बस अड्डे तक आ सकेंगे । शेष सभी प्रकार के वाहन बाईपास होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे ।
2- इमली तिराहा से केवल दो पहिया वाहन ही मेला मैदान रोड की ओर जा सकेंगे ।
3- संकटादेवी चौराहा से मेला मैदान की ओर तीन पहिया / चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे । उक्त वाहन संकटादेवी से गोला रोड होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे ।
4- गोल्डन स्क्वायर रिसोर्ट तिराहा से गढ़ी रोड की ओर तीन पहिया / चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे ।
नोटः- एम्बुलेंस व अन्य आपात कालीन वाहन उक्त प्रतिबंधो से मुक्त रहेंगे ।
*वाहनों का पूर्णतः प्रतिबंधनः-*
1- बक्शा मार्केट तिराहा से मेला मैदान की ओर सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे । केवल पैदल आने- जाने की अनुमति रहेगी ।
2- गढ़ी रोड स्थित कल्याणी हास्पिटल तिराहा से मेला मैदान की ओर सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे । केवल पैदल आने- जाने की अनुमति रहेगी ।
3- पलिया बस अड्डा से मेला मैदान की ओर सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे । केवल पैदल आने- जाने की अनुमति रहेगी ।
4- हाथीपुर गुरुद्वारा तिराहा मोड़ से मेला मैदान की ओर सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे । केवल पैदल आने- जाने की अनुमति रहेगी ।
*यातायात सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देशः-*
1- दशहरा मेला के सुरक्षित आयोजन के दृष्टिगत सभी महत्वपूर्ण चौराहों/ तिराहों पर सिविल/ यातायात पुलिस बल का पर्याप्त व्यवस्थापन किया गया है । शहर के सम्मानित नागरिकों से अनुरोध है कि उक्त यातायात कार्ययोजना के अनुसार यातायात संचालन में सहयोग प्रदान करें।
2- यातायात नियमों का पालन करें व अपनी दिशा में ही वाहन चलायें ।
3- उक्त यातायात कार्ययोजना सायं 16.00 बजे से रात्रि 21.00 बजे / कार्यक्रम समाप्ति तक प्रभावी रहेगी ।
4- जनपद में पूर्व से प्रभावी यातायात एडवाइजरी यथावत जारी रहेगी ।
*किसी भी प्रकार की यातायात सम्बन्धी समस्या के लिए यातायात शाखा के कन्ट्रोल रूम के सीयूजी नं0 9454844045 व प्रभारी निरीक्षक यातायात के मो0 नं0 8887019112 पर किसी भी समय समपर्क किया जा सकता है ।*
*यातायात पुलिस*
*खीरी*
0 Comments