लखीमपुर खीरी 31 दिसंबर। संस्कृति विभाग, उप्र के माध्यम से "उत्तर प्रदेश पर्व- हमारी संस्कृति, हमारी पहचान' के अन्तर्गत 'संस्कृति उत्सव-2024–25 का आयोजन कराये जाने हेतु नियम एवं शर्तो निर्धारित करते हुए ग्रामीण अंचलों में प्रचलित लोक संगीत की परम्पराओं के संरक्षण, संवर्धन एवं इन विधाओं से जुड़े कलाकारों को मंच प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित करने के दृष्टिगत उप्र के ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों के कलाकारों की पहचान कर उन्हें उनकी योग्यतानुसार मंच प्रदान करने के उदेश्य से प्रतिभागियों के पंजीकरण हेतु संबधित सूचनाएं व आनलाइन आवेदन की सुविधा https://upculture.up.nic.in पर
एंव आफलाइन आवेदन प्रारूप उपलब्ध संबंधित तहसीलदार द्वारा स्वीकार किया जाएगें। यह जानकारी पर्यटन सूचना अधिकारी/सचिव, जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद, खीरी सुचित्त कुमार चौधरी ने दी।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता कार्यक्रम की प्रस्तावित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 02-05 जनवरी को गांव, पंचायत, ब्लाक एवं तहसील स्तर के कलाकारों की प्रतियोगिता प्रतियोगिता स्थल तहसील मुख्यालय पर, 07-08 जनवरी को तहसील स्तर के चयनित कलाकारों की प्रतियोगिता प्रतियोगिता स्थल जनपद मुख्यालय पर और 10-12 जनवरी को जनपद स्तर के चयनित कलाकारों की प्रतियोगिता प्रतियोगिता स्थल पर मण्डलीय मुख्यालय पर प्रतियोगिता होगी।
उन्होंने बताया कि उपरोक्तानुसार पोर्टल तक पहुँच न रखने वाले अथवा विलम्ब से आने वाले इच्छुक व्यक्तियों हेतु आफलाइन - आन द स्पाट पंजीकरण का विकल्प रखा जाएगा। आफलाइन आवेदन निर्धारित प्रारूप पर संबंधित तहसीलदार द्वारा स्वीकार किया जाएगा।
0 Comments