पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री संकल्प शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक-25.01.2025 को थाना कोतवाली सदर व स्वाट टीम/सर्विलान्स टीम जनपद खीरी की संयुक्त टीम द्वारा चोरी की 11 अदद मोटरसाइकिल 1.हीरो स्पेलेण्डर प्लस चेचिस नं0-MBLHA10CLHBP,2.हीरो चेचिस नम्बर MBLHA10AMEHC53447,3.हीरो कम्पनी चेचिस नं0- MBLHA10AMEHH72418 ,4. हीरो कम्पनी की स्पेलेण्डर प्रो0 काले रंग की ,चेचिस नं0 MBLHA10A3ENG77532,5. हीरो कम्पनी की एच.एफ डीलक्स काली व लाल रंग की चेसिस नं0 MBLHAW135MGM04954,6. हीरो कम्पनी की H.F. डीलक्स काले रंग तथा भूरी लगी चेचिस नं0 MBLHAC022K-9N02793 ,7. हीरो कम्पनी HF डीलक्स काले रंग की चेचिस नं0 MBLHA7150J9F22503, 8. हीरो HF डीलक्स कारे रंग की जिस लाल पट्टी लगी है तथा नम्बर प्लेट पर UP32 GP-642 अंकित है चेचिस नं0MBLHA11ATF9F31812, 9.हीरो कम्पनी स्पेलेण्डर प्लस चेचिस नं0-MBLHAR087NNBG6666 ,10.हीरो होण्डा प्लस चेचिस नं0-MBLHA10E7BH ,11.हीरो कम्पनी पैशन एक्स प्रो0 चेचिस नं0-MBLJA12ACECEGE ) मय एक बण्डल में चोरी की मोटरसाईकिल के नम्बर प्लेट के साथ एक नफर अभियुक्त राज कुमार उर्फ टन्नू पुत्र रामादुलारे निवासी इसवारापुरवा थाना खमरिया जिला खीरी उम्र करीब 32 वर्ष को बहद ग्राम अमकोटवा से गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में कोतवाली सदर पर मु0अ0सं0 62/2025 धारा 303(2)/317(2)/317(4)/318(4)336(3)/338/340(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत करके अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
1.राज कुमार उर्फ टन्नू पुत्र रामादुलारे निवासी इसवारापुरवा थाना खमरिया जिला खीरी उम्र करीब 32 वर्ष
*बरामदगीः-*
अभियुक्त से 11 अदद मोटर साइकिल 1.हीरो स्पेलेण्डर प्लस चेचिस नं0-MBLHA10CLHBP,2.हीरो चेचिस नम्बर MBLHA10AMEHC53447,3.हीरो कम्पनी चेचिस नं0- MBLHA10AMEHH72418 ,4. हीरो कम्पनी की स्पेलेण्डर प्रो0 काले रंग की ,चेचिस नं0 MBLHA10A3ENG77532,5. हीरो कम्पनी की एच.एफ डीलक्स काली व लाल रंग की चेसिस नं0 MBLHAW135MGM04954,6. हीरो कम्पनी की H.F. डीलक्स काले रंग तथा भूरी लगी चेचिस नं0 MBLHAC022K-9N02793 ,7. हीरो कम्पनी HF डीलक्स काले रंग की चेचिस नं0 MBLHA7150J9F22503, 8. हीरो HF डीलक्स कारे रंग की जिस लाल पट्टी लगी है तथा नम्बर प्लेट पर UP32 GP-642 अंकित है चेचिस नं0MBLHA11ATF9F31812, 9.हीरो कम्पनी स्पेलेण्डर प्लस चेचिस नं0-MBLHAR087NNBG6666 ,10.हीरो होण्डा प्लस चेचिस नं0-MBLHA10E7BH ,11.हीरो कम्पनी पैशन एक्स प्रो0 चेचिस नं0-MBLJA12ACECEGE ) मय एक बण्डल में चोरी की मोटर साईकिल के नम्बर प्लेट मय एक बण्डल में चोरी की मोटर साईकिल के नम्बर प्लेट बरामद होना ।
*प्रथम गिरफ्तारकर्ता टीम का विवरण*
1.उ0नि0 दिनेश कुमार पाण्डेय थाना कोतवाली सदर जिला खीरी
2.उ0नि0 संचित यादव थाना कोतवाली सदर जिला खीरी
3.हे0का0 वकील थाना कोतवाली सदर जिला खीरी
4.हे0का0 अनूप कुमार थाना कोतवाली सदर जिला खीरी
5.का0विद्या प्रकाश सिंह थाना कोतवाली सदर जिला खीरी
6.का0मनीष कुमार वर्मा थाना कोतवाली सदर जिला खीरी
7.का0अंकुश थाना कोतवाली सदर जिला खीरी
8.का0राज पाण्डेय थाना कोतवाली सदर जिला खीरी
9.का0सुरेन्द्र सिंह थाना कोतवाली सदर जिला खीरी
*द्वितीय गिरफ्तारकर्ता टीम का विवरण*
1.निरीक्षक श्री आलोक कुमार सिंह प्रभारी स्वाँट टीम जनपद खीरी
2.हे0का0 सत्यप्रकाश सिंह स्वाँट टीम जनपद खीरी
3.कम्प्यूटर आँपरेटर शरद शुक्ला सर्विलांस टीम जनपद खीरी
4.का0 श्रीओम मिश्रा स्वाँट टीम खीरी
5.का0 गोल्डन स्वाँट टीम जनपद खीरी
6.का0 सिकन्दर स्वाँट टीम जनपद खीरी
7.का0 मेहताब आलम सर्विलान्स टीम जनपद खीरी
0 Comments