ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

9 और 10 जनवरी को 29 ग्राम पंचायतों में चलेगा टीबी रोगी खोजी अभियान


लखीमपुर खीरी। जनपद की 1165 ग्राम पंचायत में आयोजित होने वाले निश्चय शिविर के अंतर्गत 9 व 10 जनवरी को 29 ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा। वहीं जिला स्तर से भी इसकी मॉनीटरिंग की जाएगी। 

सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अनिल गुप्ता के नेतृत्व में 100 दिवसीय टीबी खोजी अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 7 जनवरी 2025 से शुरू होकर 24 मार्च 2025 तक चलाया जा रहा है। पहले दिन 22 ग्राम पंचायत में निश्चय शिविर का आयोजन किया गया था, वहीं अब 9 जनवरी और 10 जनवरी को 29 ग्राम पंचायत में इस शिविर का आयोजन होना है, जिसकी तैयारी पहले ही की जा चुकी है। इनमें ग्राम पंचायतों में सिंगाहीखुर्ल, मकनपुर, कुकरा, सिसैया, खरवहिया, सिमाथू व, वमहियापुर, सम्मनपुर, बड़ागांव, हरसिंगपुर, घुईयांकला, रामपुर, गंगानगर, मिर्जापुर, जमुनिया, कुवईचा, ओदाहा, मगही, रेवाना, मोहम्मदपुर  कामी, बेलातुरिया, मिर्जापुर ग्रंट, रामपुर ग्रंट, ,  सुगैरिया, भानपुर, सैदापुर भाऊ, सढ़ौना व लंकेसर शामिल हैं। टीबी खोजी अभियान के अंतर्गत उच्च जोखिम वाले समूह के अंतर्गत टीबी के रोगियों की खोज की जाएगी। जिसके अंदर का 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धि जन व कुपोषित बच्चे, एचआईवी से ग्रसित मरीज, कम बीएमआई वाले व्यक्ति जिनका बीएमआई 18.5 से कम है। शुगर के मरीज व नशा करने वाले व्यक्ति आदि की पहचान कर उनकी जांच कराई जाएगी। वहीं आवासीय विद्यालय, कारागार, वृद्धा, आश्रम नारी निकेतन भी इस अभियान में शामिल किए गए हैं। यहां पर रहने वाले लोगों की भी स्क्रीनिंग की जाएगी। मलिन बस्ती ईंट भट्टे पर काम करने वाली युवतियों को भी चिन्हित कर स्क्रीनिंग की जाएगी। सभी कार्य क्षेत्रों की आशा, आशा संगिनी अभियान में सहयोग करेगी। पुराने एवं नए टीबी रोगियों के संपर्क में रहने वाले व्यक्तियों की भी स्क्रीनिंग कराई जाएगी। इन सभी शिविरों में टीबी रोगियों की स्क्रीनिंग के साथ एमसीडी के अंतर्गत शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच आयुष्मान कार्ड वेरिफिकेशन व आभा आईडी बनाई गई है।

Post a Comment

0 Comments