ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

थाना सिंगाही पुलिस द्वारा, 03 नफर वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

 
पुलिस अधीक्षक  खीरी, श्री संकल्प शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक  खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 09.02.2025 को थाना सिंगाही पुलिस द्वारा 03 नफर वारंटी अभियुक्तगण 1. रामचन्दर पुत्र बुद्धा निवासी मो0 भेडौरा वार्ड नं0 08 कस्बा व थाना सिंगाही जनपद खीरी 2. सन्तोष पुत्र भारत प्रसाद 3. विपिन पुत्र सन्तोष नि0गण ग्राम नौरंगाबाद थाना सिंगाही जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा वारण्टी अभियुक्तगण उपरोक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित माननीय न्यायालय लखीमपुर खीरी के समक्ष भेजा गया ।

*गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्तगण का नाम व पता:–*
1.रामचन्दर पुत्र बुद्धा निवासी मो0 भेडौरा वार्ड नं0 08 कस्बा व थाना सिंगाही जनपद खीरी 
2.सन्तोष पुत्र भारत प्रसाद निवासी ग्राम नौरंगाबाद थाना सिंगाही जनपद खीरी ।
3.विपिन पुत्र सन्तोष निवासी ग्राम नौरंगाबाद थाना सिंगाही जनपद खीरी 

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1.उ0नि0 आशुतोष कुमार सिंह थाना सिंगाही जनपद खीरी । 
2.हे0का0 वृजनन्दन थाना सिंगाही जनपद खीरी । 
3.का0 संजू यादव थाना सिंगाही जनपद खीरी । 
4.का0 योगेश कुमार थाना सिंगाही जनपद खीरी । 
5.का0 दुष्यन्त यादव थाना सिंगाही जनपद खीरी

Post a Comment

0 Comments