ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

भारत में हत्या के केस में थी 2 भाई की तलाश, ₹1 करोड़ खर्च कर डंकी रूट से चले गए अमेरिका


अमेरिका से डिपोर्ट किए जाने वाले 119 भारतीयों में 2 वांटेड अपराधी भी हैं। पंजाब पुलिस ने अमृतसर में अमेरिकी वायु सेना का विमान उतरते हुए इन दोनों वांटेड आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। यह दोनों चचेरे भाई हैं और पटियाला में एक मर्डर के आरोपित हैं।
इन दोनों का नाम प्रदीप और संदीप है। दोनों राजपुरा के रहने वाले वाले हैं और इनके खिलाफ 2023 में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस को इनकी लम्बे समय से तलाश थी लेकिन यह बचने के लिए डंकी के रास्ते भारत से भाग गए थे। उनके परिवार ने बताया है कि दोनों को भारत से बाहर भेजने को ₹1 करोड़ 20 लाख खर्च किए थे।
इनके डिपोर्ट होने की सूचना मिलने पर पर पुलिस पहले ही एयरपोर्ट पहुँच गई थी। यह अमेरिका से आने वाली दूसरी डिपोर्टेशन फ्लाइट में आए हैं। इन 119 डिपोर्ट होने वालों में 65 पंजाब जबकि 33 हरियाणा से हैं। बाकी राज्यों से भी लोग हैं। इससे पहले 104 लोगों का एक जत्था भारत आ चुका है।


Post a Comment

0 Comments