*भारत इस साल फिलीपींस को 200 मिलियन डॉलर से ज्यादा की शॉर्ट-रेंज मिसाइल बेचने की योजना बना रहा है. यह दोनों देशों के बीच दूसरा बड़ा रक्षा सौदा होगा, जो चीन के साथ बढ़ते तनाव को देखते हुए किया जा रहा है.*
* भारत ने 2022 में फिलीपींस को 375 मिलियन डॉलर में ब्रह्मोस मिसाइल बेची थी.
* दक्षिण चीन सागर में चीन के साथ बढ़ते विवाद के मद्देजनर फिलीपींस अपनी सेना को मजबूत कर रहा है.
* भारत दुनिया का सबसे बड़ा हथियार आयातक है, लेकिन अब वह अपने खुद के हथियार बनाने और दूसरे देशों को बेचने की कोशिश कर रहा है.
* साल 2020 में चीन के साथ हुए सीमा संघर्ष के बाद भारत अपनी रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने में जुटा है.
*आकाश मिसाइल सिस्टम रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने बनाया है. यह सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है, जो 25 किमी तक दुश्मन को निशाना बना सकती है. भारत ने इसे पिछले साल आर्मेनिया को 230 मिलियन डॉलर में बेचा था. फिलीपींस को होने वाली बिक्री का सौदा इससे भी बड़ा हो सकता है.*
■ भारत के आकाश मिसाइल सिस्टम में फिलीपींस ने दिलचस्पी दिखाई है. फिलीपींस ने नई दिल्ली से कहा है कि वह अप्रैल में शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष में ऑर्डर देगा.
■ ये मिसाइल बनाने वाली भारत डायनेमिक्स लिमिटेड कंपनी ने मनीला में हुए एशियन डिफेंस एंड सिक्योरिटी एग्जीबिशन में हिस्सा लिया था.
■ भारत ने 2022 में फिलीपींस को 375 मिलियन डॉलर में ब्रह्मोस मिसाइल बेची थी. वहीं दक्षिण चीन सागर में चीन के साथ बढ़ते विवाद के मद्देजनर फिलीपींस अपनी सेना को मजबूत कर रहा है.
■ भारत दुनिया का सबसे बड़ा हथियार आयातक है, लेकिन अब वह अपने खुद के हथियार बनाने और दूसरे देशों को बेचने की कोशिश कर रहा है. साल 2020 में चीन के साथ हुए सीमा संघर्ष के बाद भारत अपनी रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने में जुटा है.
■ भारत का हथियारों का निर्यात 2020 से अब तक 150% बढ़ चुका है. मार्च 2024 में खत्म हुए वित्तीय वर्ष में यह 2.40 अरब डॉलर को पार कर गया. हालांकि, भारत का निर्यात अब भी ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया जैसे देशों से कम है और चीन से काफी पीछे है. चीन दुनिया का चौथा सबसे बड़ा हथियार निर्यातक है.
*वहीं फिलीपींस के सेना प्रमुख जनरल रोमीओ ब्रॉनर ने कहा कि वे अपनी सेना को और आधुनिक बना रहे हैं. उन्होंने बताया कि वे इस साल और आने वाले वर्षों में ब्रह्मोस मिसाइल सिस्टम की अधिक संख्या में खरीद करेंगे. इस संभावित सौदे से भारत और फिलीपींस के बीच रक्षा सहयोग और मजबूत होगा. साथ ही भारत को रक्षा उपकरणों के वैश्विक बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने में मदद मिलेगी.🔰
0 Comments