UP के मेरठ में शादी के 2 माह बाद ही शौहर निशात ने अपनी बीवी शाहीन की तकिये से गला दबाकर हत्या कर दी। परिवार के लोग खुद ही डेड बॉडी को लेकर अस्पताल पहुंच गए। जहाँ डॉक्टर ने पुलिस को हत्या की सूचना देकर आरोपी पति निशात को अरेस्ट करा दिया।
पहले तो युवती की मौत बंदरो के हमले में होना बताया गया। बाद में खुद ही कबूल किया की तकिए से गला दबाकर क़त्ल किया हैं। लड़की के मायके वालो ने दहेज़ में क्रेटा कार न देने पर हत्या का आरोप लगाया हैं।🔰
0 Comments