ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

थाना मैलानी पुलिस द्वारा, अभियुक्त हसीब खां पुत्र फरीद खां को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया गया


पुलिस अधीक्षक  खीरी, श्री संकल्प शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक  खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक- 06.02.2025 को थाना मैलानी पुलिस द्वारा चोरी की घटना से संबंधित मु0अ0सं0 37/25 धारा 305(a)/317(2) बीएनएस का सफल अनावरण करके 01 नफर अभियुक्त हसीब खां पुत्र फरीद खां नि0 ग्राम कुकरा थाना मैलानी जनपद खीरी को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से चोरी का एक पुराना गैस चुल्हा, एक पुराना मिक्सीजार, पांच स्टील की प्लेटे, एक ई रिक्शा चार्जर, एक पुराने पंखे की मोटर, एक रिन्च, पुराना एक टूटा पंखा व एक स्कूटी का नया मुट्ठा रखा बरामद हुआ। उपरोक्त गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही पूर्ण करके मा० न्यायालय भेजा गया है।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
हसीब खां पुत्र फरीद खां नि0 ग्राम कुकरा थाना मैलानी जनपद खीरी 

*बरामदगीः-*
1.पुराना गैस चुल्हा 2. एक पुराना मिक्सीजार
3.पांच स्टील की प्लेटे
4.एक ई रिक्शा चार्जर
5.एक पुराने पंखे की मोटर
6.एक रिन्च
7.पुराना एक टूटा पंखा
8.एक स्कूटी का नया मुट्ठा

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-*
1.उ0नि0 श्री जितेन्द्र यादव चौकी प्रभारी कुकरा थाना मैलानी जनपद खीरी
2.का0 सौरभ कुमार थाना मैलानी जनपद खीरी

Post a Comment

0 Comments