राहुल गांधी ने रायबरेली में कहा कि मायावती साथ चुनाव क्यों नहीं लड़तीं? वह साथ होतीं तो BJP नहीं जीतती। इस पर मायावती ने X पर लिखा- कांग्रेस पार्टी जिन राज्यों में मजबूत है या जहां उनकी सरकारें हैं वहां BSP व उनके अनुयाइयों के साथ द्वेष व जातिवादी रवैया है, लेकिन UP जैसे राज्य में जहां कांग्रेस कमजोर है वहां BSP से गठबंधन की बरगलाने वाली बातें करना यह उस पार्टी का दोहरा चरित्र नहीं तो और क्या है?
0 Comments