पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री संकल्प शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 21.02.2025 को थाना धौरहरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 94/25 धारा 109(1)/331(7)/305 बीएनएस में वांछित अभियुक्त बहादुर पुत्र मनीराम निवासी ग्राम तेजनपुरवा मजरा टेकीकुण्डा थाना धौरहरा जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार वांछित अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 20.2.2025 को मो0 तैमूर पुत्र लियाकत अली नि0 तेजनपुरवा मजरा टेकीकुण्डा थाना धौरहरा जिला खीरी द्वारा थाना धौरहरा पर तहरीरी सूचना दी गयी कि दिनांक 18/02/2025 को समय करीब 9.00 बजे रात्रि में बहादूर पुत्र मनीराम व मनीराम पुत्र रामभरोसे नि0गण ग्रा0 तेजनपुरवा मजरा टेकीकुण्डा थाना धौरहरा जिला खीरी, मो0 तैमूर के घर में चोरी करने के इरादे से घुस गये व कुछ सामान चोरी करके बाहर जाने लगे, तभी वादी मुकदमा की मां मरजीना आयु 75 वर्ष जो उस समय घर में अकेली सो रही थी, जाग गयी और बहादुर व मनिराम को रोकने का प्रयास करने लगी तभी बहादुर उपरोक्त ने मजरीना को जाने से मारने की नियत से सिर पर चाकू से प्रहार कर दिया जिससे मजरीना उपरोक्त लहूलुहान हो गयी और वहीं गिर गयी, जिससे उनके सिर पर गम्भीर चोटें आयी जिनका ईलाज ट्राम सेंटर लखनऊ में चल रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
बहादुर पुत्र मनीराम निवासी ग्राम तेजनपुरवा मजरा टेकीकुण्डा थाना धौरहरा जनपद खीरी
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1-निरीक्षक अपराध श्री गंगाप्रसाद यादव थाना धौरहरा जनपद खीरी
2-का0 विकास दिवाकर थाना धौरहरा जनपद खीरी
3-का0 रवीन्द्र कुमार थाना धौरहरा जनपद खीरी
0 Comments