1.वर्ष 2023 में थाना *पसगवां* जनपद खीरी पर *अभि0 जान मोहम्मद पुत्र सफायत निवासी ग्राम सिसोरा नासिर थाना उचौलिया जिला खीरी* के कब्जे से अवैध एक अदद देशी तमंचा 12 बोर एंव एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद होने पर मु0अ0सं 165/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना पसगवां जनपद खीरी पर पंजीकृत हुआ था। उक्त मुकदमे का विचारण मा0 न्यायालय ACJ(J.D)/JM-मोहम्मदी खीरी द्वारा करते हुए दिनांक 21.02.2025 को अभि0 *जान मोहम्मद* उपरोक्त को *20 माह के कारावास व 2000/- रू के अर्थदण्ड* की सजा सुनायी गयी।
2.वर्ष 2002 में थाना *तिकुनिया* जनपद खीरी पर *अभि0 श्रीमति पाली पत्नी भगवान सिंह निवासी खैरटिया थाना तिकुनिया जिला खीरी* के कब्जे से अवैध कच्ची शराब बरामद होने पर मु0अ0सं 57/2002 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना तिकनुया जनपद खीरी पर पंजीकृत हुआ था। उक्त मुकदमे का विचारण मा0 न्यायालय JM-निघासन खीरी द्वारा करते हुए दिनांक 21.02.2025 को अभि0 उपरोक्त को *जेल मे बितायी गयी अवधि के कारावास व 500/- रू के अर्थदण्ड* की सजा सुनायी गयी।
3.वर्ष 2002 में थाना *सिंगाही* जनपद खीरी पर *अभि0 जियाउद्दीन पुत्र कमरूद्दीन निवासी मोतीपुर थाना सिंगाही जिला खीरी* के द्वारा जान-बूझकर अपमानित करना व जान से मारने की धमकी देने पर मु0अ0सं 77/2002 धारा 504/506 भादवि थाना सिंगाही जनपद खीरी पर पंजीकृत हुआ था। उक्त मुकदमे का विचारण मा0 न्यायालय JM-निघासन खीरी द्वारा करते हुए दिनांक 21.02.2025 को अभि0 *जियाउद्दीन* उपरोक्त को *जेल मे बितायी गयी अवधि के कारावास व 400/- रू के अर्थदण्ड* की सजा सुनायी गयी।
4.वर्ष 2001 में थाना *मोहम्मदी* जनपद खीरी पर *अभि0 मेहदी पुत्र बल्लू बेहना निवासी ग्राम वनबुझा थाना मोहम्मदी जिला खीरी* के कब्जे से अवैध एक अदद देशी तमंचा 12 बोर एंव एक अदद कारतूस 12 बोर बरामद होने पर मु0अ0सं 354/2001 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना मोहम्मदी जनपद खीरी पर पंजीकृत हुआ था। उक्त मुकदमे का विचारण मा0 न्यायालय ACJ(J.D)/JM-मोहम्मदी खीरी द्वारा करते हुए दिनांक 21.02.2025 को अभि0 *मेहदी* उपरोक्त को *जेल मे बितायी गयी अवधि के कारावास व 500/- रू के अर्थदण्ड* की सजा सुनायी गयी।
0 Comments