अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा के एक दिन बाद ही भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले में शामिल तहव्वुर राणा को भारत लाने की तैयारी में जुट गई है। सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एक टीम को तैयार रहने को कहा गया है। यह टीम कभी भी राणा को लाने के लिए अमेरिका जा सकती है। इस प्रक्रिया के लिए भारत सरकार ने अमेरिकी प्रशासन को दस्तावेज सौंप दिए हैं। अमेरिकी विदेश मंत्रालय का कहना है कि एक 'समर्पण वारंट' जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
0 Comments