ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

थाना खीरी पुलिस द्वारा, 02 नफर अभियुक्तों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया

 
पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री संकल्प शर्मा द्वारा जनपद खीरी में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल मार्गदर्शन एवं थानाध्यक्ष खीरी के नेतृत्व में आज दिनांक 18.12.2025 को थाना खीरी पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्तों 1. रईस अहमद पुत्र सफी अहमद 2.गुलफाम पुत्र अफजल गौरी निवासीगण सैय्यदबाडा कस्बा व थाना खीरी  जनपद खीरी सम्बन्धित मु0अ0सं0 890/25 धारा 13 G.ACT में गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1.रईस अहमद पुत्र सफी अहमद निवासी सैय्यदबाडा कस्बा व थाना खीरी जनपद खीरी 
2.गुलफाम पुत्र अफजल गौरी निवासी सैय्यदबाडा कस्बा व थाना खीरी जनपद खीरी

*बरामदगी का विवरण-*
52 अदद ताश के पत्ते सील, माल फड़ 8280 रुपये व जामातलाशी से कुल 300 रुपये

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
1.उ0नि0 संजय कुमार यादव थाना व जनपद खीरी
2.उ0नि0 अजय कुमार सिंह थाना व जनपद खीरी
3.हे0का0 सूबेदार यादव थाना व जनपद खीरी
4.का0 जगदीश यादव थाना व जनपद खीरी

Post a Comment

0 Comments