ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

पाकिस्तान में 18 बस यात्री अगवा, सिंध प्रांत में अज्ञात बंदूकधारियों का आतंक, फायरिंग में कई घायल


पाकिस्तान के सिंध प्रांत में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक बस पर हमला कर 18 यात्रियों का अपहरण कर लिया। यह बस सिंध से बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा की ओर जा रही थी। यह गंभीर घटना सोमवार रात घोटकी इलाके के पास, सिंध-पंजाब सीमा के करीब हाईवे लिंक रोड पर हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हथियारबंद हमलावरों ने पहले बस पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं, जिसके बाद उन्होंने बस को रुकवाया और पुरुष यात्रियों को नीचे उतारकर बंधक बना लिया। गोलीबारी में बस चालक और कुछ यात्री घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में सवार एक महिला यात्री ने बताया कि मौके पर 18 से 20 हमलावर मौजूद थे।
सभी हमलावरों के चेहरे ढके हुए थे और वे भारी हथियारों से लैस थे। महिला यात्री के मुताबिक, हमलावरों ने करीब 25 यात्रियों को बस से उतरने के लिए कहा, लेकिन महिलाओं को किसी प्रकार की शारीरिक क्षति नहीं पहुंचाई गई। सिंध के गृह मंत्री के प्रवक्ता जिया उल हसन लांझर ने बताया कि ड्राइवर और खलासी के अलावा बस में लगभग 30 यात्री सवार थे। उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां घटना की जांच कर रही हैं और अपहृत यात्रियों की तलाश के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

Post a Comment

0 Comments