ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

राजस्थान में एसआईआर की ड्राफ्ट रोल में 41 लाख 85 हजार के नाम हटाए


29.6 लाख परमानेंट शिफ्टेड और एब्सेंट वोटर के नाम हटाए गए हैं वहीं 8.75 लाख मौत के बाद भी वोटर थे, उनके नाम हटाए गए हैं।
राजस्थान में एसआईआर की ड्राफ्ट रोल में 41 लाख 85 हजार के नाम हटाए हैं। राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने कहा कि जिन वोटर्स के नाम हटाए हैं उन्हें अब कोई नोटिस नहीं दिया जाएगा। अगर उन्हें आपत्ति है तो वे दस्तावेज देकर दावा पेश कर सकते हैं। इसमें परमानेंट शिफ्ट वोटर्स, डेड वोटर्स, एब्सेंट और डुप्लीकेट वोटर के नाम हटाए गए हैं।  हालांकि जिन 11 लाख वोटर्स की मैपिंग नहीं हुई उन्हें नोटिस जारी किए जाएंगे, ऐसे वोटर्स दस्तावेज जमा करवाकर नाम जुड़वा सकेंगे
29.6 लाख परमानेंट शिफ्टेड और एब्सेंट वोटर के नाम हटाए
एसआईआर में जिन वोटर्स के नाम हटाए गए हैं उनमें 29.6 लाख परमानेंट शिफ्टेड और एब्सेंट वोटर के नाम हटाए गए हैं।  8.75 लाख डेड वोटर्स के नाम हटाए हैंं, ये मौत के बाद भी वोटर लिस्ट में शामिल थे।  3.44 लाख उन वोटर्स के नाम हटाए हैं जो दो जगह वोटर थे। 
पुनर्गठन के बाद 8935 नए बूथ बने 
एसआईआर की प्रक्रिया में प्रदेश में पोलिंग बूथों का भी पुनगर्ठन हुआ है। पुनर्गठन के बाद 8935 नए बूथ बनाए गए हैं। पहले प्रदेश में 52,201 पोलिंग बूथ थे, अब 61,136 बूथ हो गए हैं। 

Post a Comment

0 Comments