ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

इनर व्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नव दिशा द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन


लखीमपुर।
इनर व्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नव दिशा की ओर से बुधवार, 17 दिसंबर 2025 को एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक स्कॉलर्स वर्ल्ड स्कूल, लखीमपुर में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मेदांता हॉस्पिटल, लखनऊ के सहयोग से किया गया, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों डॉ. प्रदीप एवं डॉ. शिवांगी द्वारा लोगों को विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान की गईं। शिविर के अंतर्गत ‘आओ देखो सीखो’ कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस दौरान क्लब सदस्यों का बीपी एवं शुगर परीक्षण, नेत्र परीक्षण, तथा विद्यार्थियों का कद व वजन मापन किया गया। साथ ही बच्चों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और स्वास्थ्य की देखभाल कैसे करें, इस विषय में भी जानकारी दी गई।

क्लब की अध्यक्षा श्रीमती दीपाली गुप्ता ने बताया कि इनर व्हील क्लब समाज के प्रत्येक वर्ग तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। वहीं चार्टर प्रेसिडेंट श्रीमती कुमकुम गुप्ता एवं पूर्व अध्यक्ष (Past President) श्रीमती सपना कक्कड़ ने कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों से लोगों को समय रहते स्वास्थ्य जाँच का लाभ मिलता है।

इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ क्लब की सदस्यों एवं विद्यालय से जुड़े लोगों ने उठाया तथा इस सराहनीय पहल के लिए क्लब का आभार व्यक्त किया।
अध्यक्ष श्रीमती दीपाली गुप्ता ने विद्यालय प्रबंधन के सहयोग के लिए विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर चार्टर प्रेसिडेंट कुमकुम गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष सपना कक्कड़, नेहा मित्तल, तनु गुप्ता, प्रीति सिंह, सरिता सिंह, श्वेता राय, अरुणा अग्रवाल, सुनीता तोलानी, हर्ष तोलानी सहित क्लब की अन्य सदस्याएँ भी उपस्थित रहीं।

Post a Comment

0 Comments