असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तानी समर्थक व खडूर साहिब से निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह की मंगलवार को पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। जेल में रहते हुए पहली बार अमृतपाल की वीडियो कांफ्रेंसिग (वीसी) के जरिये पेशी हुई।
लोकसभा सदस्य अमृतपाल सिंह नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (एनएसए) लगने के बाद डिब्रूगढ़ जेल में भेजे जाने के बाद पहली बार पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जुड़े और संसद में अपने क्षेत्र के मुद्दों को उठाने की अनुमति मांगी। वकीलों के नो वर्क घोषित करने के चलते सुनवाई के दौरान उसने खुद पेश होकर कहा कि वह शपथपत्र देने को तैयार है कि तय तीन मुद्दों के अतिरिक्त किसी विषय पर नहीं बोलेगा। पंजाब सरकार व अन्य वकीलों के पेश न होने के चलते हाईकोर्ट ने सुनवाई बुधवार के लिए तय कर दी है।
मंगलवार को सुनवाई आरंभ होते ही अमृतपाल वीसी के जरिये डिब्रूगढ़ जेल से सफेद कुर्ता और नीली पगड़ी पहने पेश हुए। उन्होंने अंग्रेजी व पंजाबी दोनों भाषाओं का इस्तेमाल करते हुए कहा कि वह अपने संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का दायित्व निभाना चाहते हैं।
0 Comments