ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

पंजाब के मोगा में नहर में गिरी कार, पति-पत्नी की मौत, स्कूल टीचर थे दोनों


पंजाब में घना कोहरा अब लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। कोहरे की वजह से सड़क हादसे में दंपती की मौत हो गई। हादसा मोगा के बाघापुराना के गांव संगतपुरा में हुआ है।
नहर में गिरी कार, पति-पत्नी की मौत। -
पंजाब के मोगा में दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में दंपती की मौत हो गई। मोगा के बाघापुराना के गांव संगतपुरा में घनी धुंध की वजह से कार नहर में जा गिरी। कार नहर पर गिरने से पति-पत्नी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों मोगा में स्कूल टीचर थे। मृतकों की पहचान कमलजीत कौर और जसकरण सिंह के तौर पर हुई है।
आज हो रहे पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव मतदान के लिए कमलजीत कौर की गांव संगतपुरा के पोलिंग बूथ पर ड्यूटी लगी थी। जसकरण सिंह रविवार सुबह गांव धुरकोट रणसिह से पत्नी कमलजीत कौर को कार से ड्यूटी पर छोड़ने जा रहे थे। रास्ते में घनी धुंध के कारण उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नहर में गिर गई। मौके पर दोनों की मौत हो गई।
जसकरण सिंह जिला मानसा के रहने वाला थे और मोगा में दोनों पति-पत्नी स्कूल टीचर थे। गांव धुरकोट रणसिह में रहते थे। जसकरण सिंह, अंग्रेजी मास्टर साहस खोटे मोगा जिला में स्कूल टीचर थे

Post a Comment

0 Comments