यूपी– गाजियाबाद में खौफनाक वारदात। फ्लैट का किराया मांगने गईं मालकिन दीपशिखा शर्मा की किराएदार दंपति ने हत्या कर दी। लाश लाल रंग के बैग में पैक की और वो बैग बेडबॉक्स के अंदर छुपा दिया। किराएदार अजय गुप्ता व पत्नी आकृति गुप्ता गिरफ्तार हैं। दोनों 6 महीने से किराया नहीं दे रहे थे, इसलिए ऑनर किराया मांगने फ्लैट पर पहुंची थीं।
0 Comments