ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

ये है यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी। आज ED ने उन्नाव, यूपी में अनुराग के घर पर छापेमारी की


25 साल का अनुराग कभी साइकिल से चलता था। आज अनुराग के पास BMW, डिफेंडर जैसी कई लग्जरी गाड़ियां हैं।

दरअसल, अनुराग ने ड्रीम–11 जैसी सट्टा एप्स पर खेलना शुरू किया। यहीं से उस पर पैसा आता चला गया। इस खेल को वो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी प्रमोट करता था। 

अनुराग के यूट्यूब पर 7M, इंस्टाग्राम पर 2.4M फॉलोअर्स हैं।

पिछले महीने ही अनुराग ने दुबई में क्रूज पर शादी की। अपने गांव से 30 लोग हवाई जहाज से बुलाए। सबका दुबाई आने–जाने का खर्च अनुराग ने उठाया। यहीं से वो ED के रडार पर आया।

Post a Comment

0 Comments