ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

प्रभारी निरीक्षक महिला थाना एवं परामर्शदाताओं के सहयोग से घरेलू कलह के कारण टूटते हुए परिवारों को जोड़ने का सराहनीय कार्य करके साथ-साथ विदाई कराई गयी है !


        लखीमपुर खीरी पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा , अपर पुलिस अधीक्षक नेपाल सिंह के दिशा निर्देशन में महिला थाना परिसर में प्रत्येक रविवार को पति पत्नी व ससुरालियों के हस्तक्षेप के कारण  घरेलू कलह  उत्पन्न होने वाले विवादो मे सुलह  समझौता कराए जाने का प्रयास किया जाता है आज 20 शिकायतों  मे प्रभारी  निरीक्षक महिला थाना शकुन्तला  उपाध्याय परामर्शदाता श्रीमती किरण अग्रवाल, श्रीमती नीति  गुप्ता एवं क़य्यूम  ज़रवानी द्वारा 10 मामलों में सुलह समझौते  से  उनके पतियों के साथ ससुराली जनों के साथ विदा कराये  जाने का सराहनीय कार्य किया गया है शेष मामलो मे पक्षकारों को सुलह का समय देकर अगले रविवार 19 मार्च को बुलाया गया है , प्रस्तुत होने वाले मामलो में एक मामले में शिकायतकर्ती  जो अपने मायके मे विगत एक वर्ष से वृद्ध माता पिता के पास ससुराल मे पति द्वारा उपेक्षित होने के कारण रह रही थी पति बंगलौर में रहकर पेंटिग का काम करता है उसे उसके पिता के साथ बुलाया गया था आज उपस्थित होने पर दोनो पक्षो मे सुलह की कोशिश की गयी जिस पर पति अपनी पत्नी को बंगलौर ले जाने की बात पर तैयार कर लिया जिस पर शिकायतकर्ती अपने पति के साथ विदा होकर हंसी  खुशी विदा होकर गयी हैं, इस तरह से वर्षों से परिवारिक कलह से अलग रह रही शिकायतकर्तींओं के पुन: गृहस्थ  जीवन व्यतीत करने के सुलह कराके भेजने का सराहनीय कार्य किया गया है , थाने पर पक्षकारो के मध्य सुलह कराने में उपनिरीक्षक कंचन सिंह,जगदीश व महिला आरक्षी सुमन लता,शशी प्रभा,व रेनू सिंह का भी सहयोग रहा है !

Post a Comment

0 Comments