ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

थाना निघासन पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा, 110 किलोग्राम नीलगाय का मांस व मांस काटने के उपकरण तथा अवैध तमंचा कारतूस बरामद करके 03 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

 थाना निघासन पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बहननपुरवा स्थित झोपड़ी में कुछ लोग नील गाय को काटकर उसके मांस का विक्रय कर रहे हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते निघासन पुलिस बल तथा वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना में शामिल 03 अभियुक्तों 1.बाबू उर्फ शहरीर पुत्र इब्राहिम 2.इसरार हुसैन पुत्र इब्राहिम 3.मो0 अहमद हुसैन पुत्र साबिर निवासीगण ग्राम बहननपुरवा मजरा बबियारी थाना निघासन जनपद खीरी को पठाननपुरवा-पढुवा मार्ग वहद ग्राम बहननपुरवा स्थित झोपड़ी से गिरफ्तार किया गया है एवं अभियुक्तगण 1.सरबर पुत्र इस्लाम 2.गुड्डू उर्फ मो0 हुसैन पुत्र साबिर 3.साबिर पुत्र जलील निवासीगण ग्राम बहननपुरवा मजरा बबियारी थाना निघासन खीरी 4.मो0 आवान पुत्र रोज अली निवासी ग्राम सिंगाह थाना सिंगाही जनपद खीरी क्षेत्र भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाकर मौके से भाग गये। गिरफ्तारशुदा उपरोक्त अभियुक्तों को हमराही पुलिस कर्मचारीगण की हिरासत में रखकर झोपड़ी व आसपास जगह का निरीक्षण किया गया तो झोपड़ी के अन्दर मौके पर करीब 110 किलोग्राम कटा हुआ मांस बरामद हुआ। मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी रमियाबेहड़ को सूचना देकर बुलाया गया एवं मांस का नमूना परीक्षण लिया गया तथा बताया कि यह नील गाय का मांस है। कर्मचारीगण की मदद से मांस को निर्जन स्थान पर गढ्ढा खोदकर दबाया गया। मौके से पशुओं को काटने व विक्रय करने के औजार / उपकरण पड़े थे। जिनमें 02 अदद लोहे की छूरी, 01 अदद लोहे की कुल्हाड़ी, 01 अदद लोहे का फरसा, 01 अदद लोहे की तराजू, 01 कि0ग्रा0 लोहे का बाट एवं जामा तलाशी से 01 अदद तमंचा देशी नाजायज 12 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 01 अदद तमंचा देशी नाजायज 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 95,850 रुपये नकद बरामद हुए। उपरोक्त सभी अभियुक्तों के विरूद्ध मु0अ0सं0 206/23 धारा 429 भा0दं0वि0 व 9/51(1)/44 वन्य संरक्षण अधिनियम एवं अभियुक्त बाबू उर्फ शहरीर पुत्र इब्राहिम व मो0 अहमद हुसैन पुत्र साबिर की जामा तलाशी से एक-एक अदद अवैध नाजायज तमंचा बरामद होने पर इनके विरूद्ध 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत भी किये गये हैं। भागे हुए अभियुक्तों की तलाशी जारी है। नियमानुसार अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है। 

*पंजीकृत अभियोग विवरण-*
1.मु0अ0सं0 206/23 धारा 429 भा0दं0वि0 व 9/51(1)/44 वन्य संरक्षण अधिनियम *बनाम* 1. बाबू उर्फ शहरीर 2. इसरार हुसैन पुत्रगण इब्राहिम 3. मो0 अहमद हुसैन पुत्र साबिर निवासीगण ग्राम बहननपुरवा मजरा बबियारी थाना निघासन जनपद खीरी 4. सरबर पुत्र इस्लाम 5. गुड्डू उर्फ मो0 हुसैन पुत्र साबिर 6. साबिर पुत्र जलील निवासीगण ग्राम बहननपुरवा मजरा बबियारी थाना निघासन खीरी 7. मो0 आवान पुत्र रोज अली निवासी ग्राम सिंगाह थाना सिंगाही जनपद खीरी
2.मु0अ0सं0 207/23 धारा 3/25 आयुध अधिनियम *बनाम* बाबू उर्फ शहरीर पुत्र इब्राहिम निवासी ग्राम बहननपुरवा मजरा बबियारी थाना निघासन जनपद खीरी 
3.मु0अ0सं0 208/23 धारा 3/25 आयुध अधिनियम *बनाम* मो0 अहमद हुसैन पुत्र साबिर निवासी ग्राम बहननपुरवा मजरा बबियारी थाना निघासन जनपद खीरी 

*अभियुक्तगण से बरामदगी विवरण-*
110 किलोग्राम नीलगाय का मांस, 02 अदद लोहे की छूरी, 01 अदद लोहे की कुल्हाड़ी, 01 अदद लोहे का फरसा, 01 अदद लोहे की तराजू, 01 कि0ग्रा0 लोहे का बाट एवं जामा तलाशी से 01 अदद तमंचा देशी नाजायज 12 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 01 अदद तमंचा देशी नाजायज 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 95,850 रुपये नकद 

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
*पुलिस बल की टीम-*
1.प्र0नि0 प्रभातेश कुमार प्रभारी थाना निघासन
2.व0उ0नि0 राममिलन यादव थाना निघासन
3.उ0नि0 अवलीश पंवार (चौकी प्रभारी पढुवा) निघासन
4.उ0नि0 बाबूराम (चौकी प्रभारी ढखेरवा) निघासन
5.हे0का0 अबरार हुसैन थाना निघासन
6.हे0का0 राज बहादुर रावत थाना निघासन
7.हे0का0 जयचन्द थाना निघासन
8.का0 नरेश गंगवार थाना निघासन
9.का0 संदीप कुमार थाना निघासन
10.का0 प्रदीप कुमार थाना निघासन 

*वन विभाग की टीम -*
1.वन दरोगा रामनरेश उत्तरी निघासन रेंज बैरिया
2.वन रक्षक आकाश खरवार उत्तरी निघासन रेंज बैरिया

Post a Comment

0 Comments