ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें


                     

1* CBI का नाम इंसाफ का ब्रांड', सीबीआई के डायमंड जुबली समारोह में बोले पीएम मोदी
*2* आपको कहीं भी हिचकने-रूकने की जरूरत नहीं; एक भी भ्रष्टाचारी नहीं बचना चाहिए', CBI अधिकारियों से बोले पीएम मोदी
*3* पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बोले, कहा कि मुख्य रूप से CBI की जिम्मेदारी भ्रष्टाचार से देश को मुक्त करने की है। भ्रष्टाचार कोई सामान्य अपराध नहीं होता। भ्रष्टाचार, गरीब से उसका हक छीनता है, अनेक अपराधों को जन्म देता है। भ्रष्टाचार, लोकतंत्र और न्याय के रास्ते में सबसे बड़ा रोड़ा होता है।
*4* केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) भारत की प्राथमिक जांच एजेंसी है, जिसे 1 अप्रैल 1963 को गृह मंत्रालय, भारत सरकार के एक संकल्प द्वारा स्थापित किया गया था
*5* पश्चिमी देश सोचते हैं अन्य देशों पर बोलने का उन्हें ईश्वर ने अधिकार दे रखा है, जयशंकर ने कडे़ अंदाज में US-जर्मनी को लिया आड़े हाथ
*6* राहुल गांधी- प्रियंका गांधी दिल्ली से सूरत के लिए फ्लाइट से रवाना, मानहानि केस दोष सिद्धि के खिलाफ कोर्ट में दायर करेंगे अपील
*7* अपील के नाम पर हुड़दंग, कांग्रेस सूरत में करने जा रही नौटंकी', राहुल की याचिका पर बीजेपी का वार
*8* 'बोलोगे तो भुगतोगे', सूरत कोर्ट जा रहे राहुल गांधी पर बीजेपी के केंद्रीय मंत्रियों का तीखा अटैक
*9* केजरीवाल की पीएम को चिट्ठी: 'सर रेलवे में बुजुर्ग कोटा जारी रखने से केंद्र गरीब नहीं बन जाएगा, जल्द करें बहाल
*10* "जब कमजोर पड़ती है तब दंगे भड़काती है बीजेपी', बंगाल और बिहार हिंसा पर मल्लिकार्जुन खरगे का वार"
*11* शराब घोटाले में सिसोदिया को राहत नहीं, राउज एवेन्यू कोर्ट ने बढ़ाई 17 अप्रैल तक CBI की न्यायिक हिरासत
*12* केरल में एक ट्रेन पैसेंजर ने दूसरे को आग लगाई, महिला-बच्चे समेत 3 की मौत, पटरी पर मिले शव; डिब्बे में चढ़ने को लेकर कहासुनी हुई थी
*13* नक्सलवादियों पर बड़ा प्रहार, झारखंड के चतरा में मार गिराए 5 खूंखार; 5 से 25 लाख तक का था इनाम
*14* कर्नाटक के सरकारी अस्पताल में घुसा कुत्ता, नवजात बच्चे को नोचते हुए बाहर ले गया,हैरानी की बात है कि प्रसव वार्ड में किसी की भी नजर कुत्ते पर नहीं पड़ी। बाहर जब सिक्योरिटी गार्ड ने देखा तो उसने कुत्ते के चंगुल से बच्चे को छुड़ाया। तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी
*15* 3 अप्रैल 1973 को 8 लाख रुपए का था पहला मोबाइल, आज ही के दिन हुई पहली कॉल; दुनिया में सबसे ज्यादा बिका नोकिया 1100
*16* उतार- चढा़व के साथ शेयर बाजार में कामकाज जारी, फिलहाल मामुली बढ़त के साथ कर रहा है कारोबार

Post a Comment

0 Comments