ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

जिला उद्योग बंधु : उद्यमियों की समस्याओं का समय से कराएं निस्तारण : डीएम



लखीमपुर खीरी 26 दिसंबर। जिले के उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक हुई। बैठक के दौरान डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि उद्यमियों, व्यापारियों, निर्यातकों की जायज समस्याओं का समयबद्धता एवं गुणवत्तापरक निस्तारण कराया जाए। ताकि जनपद में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग उज्जवल सिंह ने किया।

डीएम ने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण करना शासन की शीर्ष प्राथमिकता है। समस्याओं के तत्परतापूर्वक निदान से उद्यमियों में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ता है। व्यापारियों द्वारा उठाई समस्याओं के निदान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।  उद्यमियों के लिए हमारा कार्यालय हमेशा खुला है। उद्यमी सीधे उनसे सम्पर्क कर अथवा दूरभाष के द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत करा सकते है। साथ ही जिला उद्योग दफ्तर से संपर्क किया जा सकता हैं। डीएम ने निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित आवेदनों के संदर्भ में संबंधित विभागों से पूछताछ कर कारण जाना,जल्द ही निस्तारण के निर्देश दिए। उद्यमी अपनी समस्या के संबंध में प्रशासन को जानकारी देकर निदान करा सकते हैं। 

बैठक में ने व्यापारियों ने मेला मैदान से एसएसबी रोड, कृष्णा टॉकीज पर जाम का मुद्दा उठाया। 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर पर रोक लगाने की मांग की। जिस पर डीएम ने कहा कि कई बारात घरों पर नोटिस भेजी गई। फिर भी कहीं ऐसी बात प्रकाश में आए तो तत्काल प्रशासन व पुलिस को सूचना दें। उद्यमियों ने चारबाग और बरेली से ट्रेन कनेक्टिविटी सहित ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के लिए रेल मंत्रालय से पत्राचार करने का अनुरोध किया।

बैठक में निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित आवेदन पत्रों, विभाग द्वारा संचालित पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम,एमवाईएसवाई, ओडीओपी वित्तपोषण सहित रोजगारपरक योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। उपायुक्त (उद्योग) उज्जवल सिंह ने गत बैठक में हुए निर्णयों के अनुपालन की जानकारी दी। 

*उद्योग बंधु मीटिंग में डीएम ने लिया निर्णय, रिफ्लेक्टर लगे वाहनों को मिलेगा पेट्रोल पंप पर ईंधन*
सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने के उद्देश्य से डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने जिला उद्योग बंधु की बैठक में निर्णय लिया कि पेट्रोल पंप पर रिफ्लेक्टर लगे ट्रक, टैक्टर ट्राली इत्यादि वाहनों को ही पेट्रोल, डीजल दिया जाएगा। वही पेट्रोल पंप पर ही रिफ्लेक्टर टैप की व्यवस्था रहे, ताकि वह रिफ्लेक्टर टेप लगाने के उपरांत ही पेट्रोल, डीजल को दे।

*युवाओं के आर्थिक विकास, स्वरोजगार को बढ़ावा देगा सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान : डीएम*
अधिक से अधिक रोजगार एवं निवेश के वातावरण के सृजन हेतु प्रदेश सरकार द्वारा मिशन मोड में हर कदम उद्यमिता की ओर, हर युवा आत्मनिर्भरता की ओर की थीम पर अगामी 10 वर्षों की समयावधि में कुल 10 लाख नई सुक्ष्म इकाइयां स्थापित किये जाने हेतु "मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की जा रही।

उपायुक्त उद्योग उज्जवल सिंह ने योजना की मुख्य बाते की जानकारी देते हुए कहा कि कौशल प्रशिक्षण प्राप्त 21-40 वर्ष के युवाओं को उत्पाद/सेवा सम्बन्धी उद्यम स्थापित कराकर स्वरोजगार से जोड़ना और प्रतिवर्ष 01 लाख युवाओं को स्वरोजगार, 10 वर्षों में 10 लाख स्वरोजगार के अवसर सृजित करना।

योजना के प्रथम चरण में रू. 5.00 लाख तक की परियोजनाओं हेतु 04 वर्षो तक 100 प्रतिशत ब्याज मुक्त कोलेटरल गांरटी मुक्त ऋण। सामान्य वर्ग के लाभार्थी को परियोजना लागत का 15 प्रतिशत, ओ०बी०सी० को 12.5 प्रतिशत, एससी/एसटी/दिव्यांग को 10 प्रतिशत स्वंय का अंशदान जमा करना होगा। परियोजना लागत पर 10 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान एवं 04 वर्षो तक सीजीटीएमएसई प्रतिपूर्ति।परियोजना लागत में भूमि-भवन सम्मिलित नहीं होगा तथा कुल परियोजना लागत का न्यूनतम 10 प्रतिशत टर्म लोन के रूप में होना अनिवार्य होगा।

योजना के द्वितीय चरण में प्रथम चरण में लिये गये मूलधन/पेनल इंटरेस्ट की पूर्ण वापसी करने वाला अभ्यर्थी पात्र होगा। रू.10 लाख तक परियोजना स्थापित की जा सकेंगी, परन्तु रू. 7.5 लाख तक के ऋण पर 50 प्रतिशत ब्याज अनुदान 03 वर्षों तक दिया जायेगा। ऋण में परियोजना लागत का न्यूनतम 10 प्रतिशत टर्म लोन होना अनिवार्य होगा तथा इसमें वर्कशॉप/वर्कशेड की लागत शामिल की जा सकेगी। सीजीटीएमएसई कवरेज 03 वर्षो तक।

Post a Comment

0 Comments