ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

लखीमपुर खीरी पुलिस द्वारा ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही व पैरवी के क्रम में आज दिनाक 10.01.2025 को 04 मामलों में माननीय न्यायालय जनपद खीरी द्वारा दण्डित किया गया।


1. वर्ष 2023 में थाना 'गोला जनपद खीरी पर अभियुक्त अरून कुमार पुत्र श्री रमेश चन्द्र नि०ग्राम रेहरिया थाना मोहम्मदी जनपद खीरी द्वारा के कब्जे से  1 किलो 290ग्रा0 गाजा बरामद होने पर मु०अ० स० 101/2023 घारा 8/20 NDPS Act थाना गोला जनपद खीरी पर पजीकृत हुआ था। उक्त मुकदमे का विचारण मा० न्यायालय ADJ (VI) खीरी द्वारा करते हुए अभियुक्त उपरोक्त को 11 माह 05 दिवस का कठोर कारावास की सजा व 2000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।

2. वर्ष 2003 में थाना 'पसगवां जनपद खीरी पर अभियुक्त राजेश पुत्र नौवत सिंह नि०ग्राम दिल्ली रोड मेरठ हाल पता- समयपुर थाना मंडावली जनपद मेरठ के लापरवाही से वाहन चालते हुये घायल करने एव गैर इरादतन हत्या करने पर 'मु०अ०स० 646/2003 धारा 279, 304 मादवि० थाना पसगवा जनपद खीरी पर पंजीकृत हुआ था। उक्त मुकदमे का विचारण मा० न्यायालय ACJ (J.D) JM मोहम्मदी खीरी द्वारा करते हुए अभियुक्त उपरोक्त को कोर्ट के उठने तक की अवधि की सजा व 1000/-रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।

3. वर्ष 2005 में थाना खीरी जनपद खीरी पर अभियुक्तगण 1- उमेश कुमार पुत्र श्रीराम नि०ग्रामगण खागी ओयल थाना व जनपद खीरी 2- आशाराम पुत्र अदन लोनिया नि०ग्राम लोनियनपुरवा थाना व जनपद खीरी द्वारा पीडित के घर में सेंध लगाकर चोरी करने पर मु0अ0स0 134/2005 धारा 457, 511, भादवि० थाना खीरी जनपद खीरी पर पजीकृत हुआ था। उक्त मुकदमे का विचारण मा० न्यायालय ACJM (II) खीरी द्वारा करते हुए अभियुक्त उपरोक्त को कोर्ट के उठने तक की अवधि एव जेल में बिताई गई अवधि की सजा व 1000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।

4. वर्ष 2002 में थानासदर जनपद खीरी पर अभियुक्त लल्लन पुत्र झब्बू खा नि० ग्राम शारदानगर थाना कोता सदरः जनपद खीरी, द्वारा अवैध शस्त्र रखने पर मु०अ०सं० 521/2002 धारा 25 A.Act. थाना  कोतवाली सदर जनपद खीरी पर पजीकृत हुआ था। उक्त मुकदमे का विचारण मा० न्यायालय CJM खीरी द्वारा करते हुए अभियुक्त उपरोक्त को जेल में बिताई गई अवधि की सजा व 1000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।

Post a Comment

0 Comments