ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

थाना पढुआ पुलिस द्वारा, 02 नफर वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया


पुलिस अधीक्षक  खीरी, श्री संकल्प शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक  खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक-10.01.2025 को थाना पढुआ पुलिस द्वारा दो नफर वारंटी अभियुक्तगण 1.गया प्रसाद पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम सेमरी थाना पढुआ जनपद खीरी संबंधित अ०सं० 816/23 धारा 128 सीआरपीसी थाना धौरहरा एवं 2.जगदीश सोनी पुत्र लालाराम सोनी निवासी ग्राम ननकारा थाना पढुआ जनपद खीरी संबंधित अ०सं० 1470/23 धारा 138 NI एक्ट थाना गोला को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया है।

*गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्तगण का विवरण*
1.गया प्रसाद पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम सेमरी थाना पढुआ जनपद खीरी
2.जगदीश सोनी पुत्र लालाराम सोनी निवासी ग्राम ननकारा थाना पढुआ जनपद खीरी

*गिरफ्तारी करने वाली टीम*
1-उ0नि0 श्री अभिषेक सिंह थाना पढुआ 
2-उ0नि0 श्री ब्रह्मानंद यादव थाना पढुआ 
3-हे0का0 कौशलेन्द्र प्रताप थाना पढुआ 
4-हे0का0 रामू सिंह थाना पढुआ 
5-का0 योगेंद्र कुमार थाना पढुआ 
6-का0 रचित राजपूत थाना पढुआ

Post a Comment

0 Comments