ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

कलेक्ट्रेट में हुई जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक


लखीमपुर-खीरी 24 दिसंबर। केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के अनुश्रवण के लिए जनपद स्तरीय गठित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट में खीरी सांसद उत्कर्ष वर्मा 'मधुर' की अध्यक्षता और धौरहरा सांसद आनंद भदौरिया की उपस्थिति में सम्पन्न हुयी।

बैठक में मुख्य रूप से डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी गणेश प्रसाद साहा, जेडीसी केके सिंह, सीडीओ अभिषेक कुमार, एडीएम संजय सिंह,  पीडी एसएन चौरसिया, अध्यक्ष नपाप गोला विजय शुक्ल रिंकू, ब्लॉक प्रमुख पवन गुप्ता, महेंद्र बाजपेई, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामशंकर राज, राजवीर, अमनदीप, समिति के नामित सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।

बैठक की शुरुआत में सांसदगण ने सभी अधिकारियों का परिचय प्राप्त किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद उत्कर्ष वर्मा ने कहा कि सभी अधिकारियों ने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी, लाभकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जरूरी जानकारी उपलब्ध कराते हुए जिले के उल्लेखनीय कार्यों को भी रेखांकित किया। सभी अधिकारी टीम भावना से केंद्र और प्रदेश सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों एवं नीतियों को जमीन पर साकार करते हुए जिले को सभी फ्लैगशिप योजना में प्रथम स्थान पर लाने हेतु संकल्पित होने होकर काम करें। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियो को धन्यवाद भी कहा। सांसद आनंद भदौरिया ने कहा कि शासन की योजनाओं का गुणवत्तापरक क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जाए। जिले के अभिनव कार्यों की सराहना भी की।

बैठक की शुरुआत में गत बैठक की कार्यवाही के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा अद्यतन प्रगति बताई गई। मनरेगा समीक्षा के दौरान डीसी मनरेगा ने बताया कि वार्षिक लक्ष्य 65.30 लाख मानव दिवस के सापेक्ष 59.59 लाख मैन डेज सृजित कर 96 फीसदी लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया। लक्ष्य 75 के सापेक्ष 73 अन्नपूर्णा भवन बनकर तैयार है। 62 अमृत स्टेडियम, 355 अमृत सरोवर पूर्ण हो चुके। 1.43 लाख परिवारों को रोजगार दिया गया। सांसद ने सुझाव दिया कि पीएम ग्रामीण सड़क योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा रोड शामिल हो, इसके लिए प्रयास करें।

पीडी एसएन चौरसिया ने बताया कि पीएम आवास (ग्रा) के तहत योजना के मानकों की ग्राम पंचायत में वॉल पेंटिंग करा दी गई। सीडीओ ने आवास के सभी पैरामीटर बताते हुए कहा कि पूरा प्रयास है कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना का लाभ पाने से वंचित न रहे। ग्रामस्तर पर आवास पंजिका भी बनी है। सर्वेयर को ऐप व शर्तों की ट्रेनिंग दी जा रही। डीडी कृषि ने कृषि योजनाओं, एडीएम ने घरोनी की प्रगति बताई। पीएम आवास शहरी में 31853 लक्ष्य के सापेक्ष 30753 आवास बनाकर तैयार हैं। पीएमएवाई 2.0 के ऑनलाइन आवेदन चल रहे हैं।

सीएमओ ने स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी देते हुए कहा कि मानक के अनुरूप दवाओ की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही। थारू क्षेत्र में सीएचसी के अलावा 24X7 छह प्रसव सुविधा केंद्र संचालित है। जिले में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशनल यूनिट का लाइसेंस मिलने के साथ ही पलिया, धौरहरा, गोला में ब्लड स्टोरेज यूनिट स्थापित हुई। बीएसए ने बताया कि 316 परिषदीय विद्यालयों में चार लाख, 83 हजार 827 बच्चे नामांकित हैं। उन्हें नियमानुसार एमडीएम उपलब्ध कराया जा रहा, जिसका कई स्तर पर पर्यवेक्षक, सुपरविजन हो रहा है।
जिला दिव्यांग जनशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि सुगम्य भारत अभियान (एक्सेसिबिलिटी इंडिया अभियान) के तहत नवंबर माह तक 27839 यूनिक डिसेबिलिटी कार्ड जनरेट हुए। श्रम अधिकारी ने बताया कि ई-श्रम पोर्टल पर जिले से 18.65 लाख पंजीकरण हुए, जिले का प्रदेश में सातवां स्थान है। पीएम श्रमयोगी मानधन योजना में 12456 पंजीकरण हुए, वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष प्रदेश में प्रथम स्थान है।

*कन्या शक्ति वंदन" पर हुई सराहना*
डीपीओ लवकुश भार्गव ने भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" के तहत डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की अभिनव पहल पर "कन्या शक्ति वंदन" कार्यक्रम आयोजित हुआ। योजना में वित्तीय प्रगति प्रदेश में अव्वल है। दोनों सांसदों ने अनूठी पहल और प्रयास की सराहना की।

*सीडीओ ने प्रस्तुत किया योजनाओं का ब्यौरा* 
बैठक का संचालन करते हुए सीडीओ अभिषेक कुमार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना (एनआरएलएम), पीएम ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, पीएम आवास योजना (शहरी/ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन-ग्रा, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, पीएम कृषि सिंचाई योजना, डिजिटल भारत भू-रिकार्ड आधुनिकीकरण कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, एनआरयूएम, राष्ट्रीय विरासत शहर विकास वृद्धि योजना, पीएम फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, समेकित बाल विकास योजना, मिड-डे-मिल, पीएम उज्जवला आदि योजनाओं की कार्यप्रगति का ब्योरा प्रस्तुत किया।

Post a Comment

0 Comments