माननीय केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री अजय कुमार मिश्रा जी द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में त्वरित आर्थिक विकास योजनान्तर्गत दिनांक 11.02.2023 को मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार श्री योगी आदित्यनाथ जी को जनपद लखीमपुर-खीरी के 10 सड़क मार्गों के प्रस्ताव हेतु पत्र प्रेषित किया गया था जिस पर नियोजन अनुभाग-4 उ0प्र0 शासन द्वारा त्वरित आर्थिक विकास योजना के अन्तर्गत जनपद लखीमपुर-खीरी के 10 सड़क मार्गों हेतु प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
माननीय केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री श्री अजय कुमार मिश्रा जी द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में त्वरित आर्थिक विकास योजनान्तर्गत मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार श्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र प्रेषित किया गया था जिसके सम्बन्ध में नियोजन अनुभाग-4 उ0प्र0 शासन द्वारा त्वरित आर्थिक विकास योजना के अन्तर्गत जनपद लखीमपुर-खीरी के 10 सड़क मार्गों हेतु रू0 509.20 लाख (रू0 पांच करोड़ नौ लाख बीस हजार मात्र) की लागत पर प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। त्वरित आर्थिक विकास योजना के अन्तर्गत 10 सड़क मार्ग जिनकी स्वीकृति हुई है।
1- विकास खण्ड बेहजम में ओयल गुरेला पेन्टेड मार्ग से ग्राम सभा ओयल देहात के ग्राम लोनियनपुरवा से ग्राम मड़िया पेन्टेड रोड तक पेन्टेड रोड व सड़क निर्माण कार्य।
2- वि0खं0 निघासन के ग्राम सभा सिंगहाकलां में होली बाबा स्थान से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंगहाखुर्द चौराहे तक इण्टरलाकिंग सड़क निर्माण कार्य।
3- वि0खं0 निघासन के ग्रामसभा सिसवारी से लालापुर सम्पर्क मार्ग पर मध्य में इण्टरलाकिंग सड़क निर्माण कार्य।
4- वि0खं0 निघासन के ग्रामसभा लुधौरी से ग्राम नन्दापुरवा सम्पर्क पर इण्टरलाकिंग सड़क निर्माण कार्य।
5- वि0खं0 पलिया के ग्राम सभा मलिनियां पी0डब्लू0डी0 रोड से छोटेलाल के घर के पास तक इण्टरलाकिंग सड़क निर्माण कार्य।
6- वि0खं0 बांकेगंज के ग्राम सभा पहाड़नगर में जिला रोड रमाकान्त के घर से सिद्धबाबा के स्थान तक इण्टरलाकिंग सड़क निर्माण कार्य।
7- वि0खं0 बिजुआ में ग्राम फुटहा से ग्राम बेलहा सिकटिहा रोड होते हुए ग्राम हूजुरपुर्वा तक इण्टरलाकिंग सड़क निर्माण कार्य।
8- वि0खं0 कुम्भी में ग्राम रायपुर से ग्राम घुन्शी प्रा0पाठशाला तक पेन्टेड सड़क का निर्माण कार्य।
9- वि0खं0 फूलबेहड़ में लखीमपुर-निघासन मार्ग पर सर्वा चौराहे से उत्तर से गजोधर प्रसाद इण्टर कालेज सर्वा तक पेन्टेड सड़क का निर्माण कार्य।
10- वि0खं0 निघासन के ग्राम सभा बैलहा के ग्राम मटेहिया व मिठुई सहित कई ग्रामों को जाने वाले मार्गों पर झण्डी के पास बहतिया नाला रपटा पुल का निर्माण कार्य।
0 Comments