ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

तीन दिन बाद भी नहीं पहुंचा नौ मोहल्लों में पानी, मचा हाहाकार

तीन दिन बाद भी नहीं पहुंचा नौ मोहल्लों में पानी, मचा हाहाकार


         अर्जुनपुर्वा में टैंंक से पानी भरते लोग

लखीमपुर खीरी। शहर के नौ मोहल्लों में बाधित हुई पानी की आपूर्ति तीन दिन बाद भी बहाल नहीं हो सकी है। लोगों के सब्र का बांध टूटने लगा है। नगर पालिका के अधिकारी भले ही टैंकरों से पानी पहुंचाने का दावा कर रहे हों, लेकिन टैंकर लोगों की जरूरतें पूरी करने में नाकाफी साबित हो रहे हैं।

 तीन नंबर पंप खराब होने के बाद से नगर पालिका के नौ मोहल्लों में पानी को लेकर आपाधापी मच गई। समय से पानी न मिल पाने के चलते मोहल्लेवासी परेशान हैं। उनकी रोजमर्रा की जिंदगी भी प्रभावित हो रही है। सप्लाई वाल्व को दुरुस्त करा लिया गया था लेकिन दूसरी कमी अब तक सही नहीं कराई जा सकी। नगर पालिका के सूत्रों के अनुसार, बृहस्पतिवार की सुबह तक सप्लाई बहाल होने की उम्मीद है।  

आपूर्ति बाधित होने से हाथीपुर उत्तरी, हाथीपुर कोठार, अर्जुनपुरवा, कपूरथला, सिविल लाइंस, नौरंगाबाद, प्यारेपुर, हिदायतनगर और मेला मैदान के लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा था। लोग सब मर्सिबल वाले घरों से पानी मांगकर काम चला रहे हैं। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि यदि बृहस्पतिवार तक पानी की सप्लाई शुरू नहीं हुई तो हालात गंभीर हो सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments