ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

तीन बच्चों की मां अय्याश पत्नी को मौत के घाट उतारने आए पति ज्ञानू पांडे ने स्वयं अपने घर में फांसी लगाई

लखीमपुर खीरी। तीन बच्चों की मां अय्याश पत्नी को मौत के घाट उतारने गाजियाबाद से आय २८ वर्षीय ज्ञानू पांडे पत्नी आसमी को तो नहीं मार पाया स्वयं फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली।घटना की सूचना पर कोतवाली ईसानगर पुलिस ने मृतक ज्ञानू के शव का पंचनामा भरने के पश्चात शव को पोस्टमार्टम हेतु लखीमपुर भेज दिया है जहां पोस्टमार्टम कर रहे चिकित्सक ने ज्ञानू पांडे की मौत फांसी पर लटकने से होने की पुष्टि करते हुए सर और शरीर पर पांच चोटों दर्शाई है।घटना के संबंध में चचेरे भाई दिनेश पांडे ने बताया कि ज्ञानू दस दिन पूर्व अपने साले अरुण के साथ गाजियाबाद मज़दूरी करने गया था।शाम को जब मज़दूरी कर के आया साले अरुण से कहा हम गांव जा रहे हैं साले अरुण के बार बार पूछने पर बताया कि तुम्हारी बहन गाव में चकला चला रही है।ईसानगर पहुंचते ही ज्ञानू पांडे ने दाढ़ी बनवाईं और देशी शराब पी कर गांव गनेश पुर गया और घर में घुसते ही पत्नी आसमी को पीटने लगा जब ज्ञानू पत्नी आसमी की गर्दन पर पैर रख कर मारे डाल रहा था तभी आसमी को बचाने के लिए ज्ञानू पांडे पर लाठियां बरसा दी।यह देख कर नशे में धुत ज्ञानू पांडे ने अपने घर में फांसी लगा ली।


Post a Comment

0 Comments