ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

Lakhimpur Kheri: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में गई गोला डिपो की 12 बसें, यात्रियों की दिक्कतें बढ़ीं

गोला डिपो से रोडवेज बसों की संख्या कम होने पर यात्रियों की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। आगे और भी बसों को चुनाव में भेजा जाना है।




                 गोला डिपो में रोडवेज की बसें।



लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए गोला डिपो से अब तक 12 बसें भेजी जा चुकी हैं। गोला डिपो से रोडवेज बसों की संख्या कम होने पर यात्रियों की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। आगे और भी बसों को चुनाव में भेजा जाना है। इससे आने वाले दिनों में यात्रियों को आने-जाने के लिए दिक्कतें झेलनी पड़ेंगी।

गोला डिपो के पास कुल 119 रोडवेज बसें हैं। इसमें 88 बसें निगम की हैं, जबकि 31 बसें अनुबंधित है। गोला से दिल्ली, कानपुर, अलीगढ़, गौरीफंटा आदि रूटों पर चलती हैं। चैती का मेला होने की वजह से बड़ी संख्या में यात्रियों को गोला आना-जाना रहता है। 


लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को पीलीभीत सहित अन्य जनपदों में होना है। ऐसे में गोला डिपो की अब तक 12 बसों को चुनाव ड्यूटी के लिए भेजा जा चुका है। ऐसे में बसों की संख्या कम होने पर यात्रियों के लिए संकट खड़ा हो गया है।

गोला डिपो के इंचार्ज कमलेश कुमार वर्मा ने बताया कि शासन के निर्देश पर बसें भेजी गई हैं। दिल्ली रूट की बीएस-6 श्रेणी 10 बसों को भेजा गया हैं। वहीं दो बसों को पूर्व में भेजा जा चुका है। उन्होंने बताया कि 21 अप्रैल को 16 और रोडवेज बसों को भेजा जाना है। इसमें दिल्ली, कानुपर आदि रूटों की बसें होगी।


Post a Comment

0 Comments