ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

Lakhimpur Kheri News: साथी जवान बोले-डांगा चौकी में तनाती के बाद से गुमसुम थे संजय

Lakhimpur Kheri News: साथी जवान बोले-डांगा चौकी में तनाती के बाद से गुमसुम थे संजय




मृतक संजय यादव एसएसबी जवान की फाइल फोटो।



लखीमपुर खीरी। एसएसबी बटालियन लखीमपुर से डांगा की थर्ड वाहिनी में तैनात संजय के आत्मघाती कदम उठाने से हर कोई आहत है। किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि बहादुरी से समस्याओं का मुकाबला करने वाले संजय आत्महत्या कर लेंगे।

मंगलवार सुबह संजय ने मोबाइल फोन पर मां और पत्नी के साथ बच्चों से भी काफी देर तक बात की। किसी को आभास तक नहीं हुआ कि वह ऐसा कदम उठाने जा रहे हैं। चार दिन पहले बहन का रोका होने के बाद जहां परिवार में खुशी थी, संजय भी खुश थे। चौकी में तैनात उसके साथियों का कहना है कि चौकी में तैनाती वाले दिन से संजय गुमसुम थे। क्या दिक्कत थी, इसका कभी जिक्र नहीं किया। पुलिस आत्महत्या का कारण खोजने में लगी है।

मंगलवार की देर शाम एसएसबी डांगा चौकी में तैनात सिपाही संजय यादव (33) ने लाइसेंसी राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। जवान के बहनोई पंकज कुमार ने बताया कि साल 1991 में संजय ने एसएसबी ज्वाइन की थी। कई जगहों पर पोस्टिंग रही। फिरोजाबाद में परिवार रहता है। परिवार में चार भाईयों के अलावा दो बहनें भी हैं, जिसमें से छोटी बहन का रोका भी चार दिन पहले ही हुआ था।

बताते हैं कि अभी पांच दिन पहले जिला मुख्यालय से उनका स्थानांतरण डांगा चौकी हुआ था। डांगा में तैनात कुछ जवानों का कहना था कि वह जब से यहां आए थे, गुमसुम थे। बुधवार सुबह एसएसबी के अधिकारी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। फिरोजाबाद पहुंचने के बाद जवान को गार्ड आफ ऑनर दिया गया।

Post a Comment

0 Comments