ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

अजय मिश्र ‘टेनी’ ने कहा कि भाजपा सरकार में हर क्षेत्र में सुधार हुआ है। चाहे वह प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत सड़कों का निर्माण हो, रेलवे स्टेशनों का सौंदर्यीकरण, किया गया

 भारतीय जनता पार्टी के 28 खीरी लोकसभा प्रत्याशी अजय मिश्र ‘टेनी’ ने विधानसभा श्रीनगर के विकासखण्ड लखीमपुर एवं फूलबेहड़ के ग्राम लालपुर, मन्यौरा, सैदापुर भाऊ, अम्बूपुर, गनेशपुर, सिकटिहा, करनपुर निबहा, बरखेरवा, रामपुर गोकुल, रमुआपुर सिकटिहा, अमृतापुर, गूंगेपुर, रामनगर, अग्गरबुजुर्ग में जनसम्पर्क सहित ग्राम मनिकापुर के लक्ष्मी गेस्ट हाउस में कार्यकर्ता सम्मेलन में भी रहे।
विकासखण्ड लखीमपुर ग्राम मनिकापुर के लक्ष्मी गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को श्री संजय गंगवार जी, मा0 गन्ना राज्यमंत्री उ0प्र0 सरकार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज 10 साल के बाद जब चुनाव में ऐसा वातावरण दिख रहा है कि आपने वोट दिया और हमने 10 साल में ईमानदारी से प्रयास किए उसके परिणामस्वरूप आज देश के लोग यह कहने लगे है कि सब पार्टी और सब नेता एक जैसे नहीं होते। अन्तर होता है और अन्तर के लिए अगर उदाहरण देखे तो 2014 से पहले राशन कार्ड में गल्ला साल में 2 से 3 बार ही मिलता था बार-बार कोटेदार से पूछना पड़ता था कि राशन कब मिलेगा। अब 10 साल के बाद आपको कोटेदार को ढूंढने की जरूरत नहीं और न ही बार-बार पूछने की जरूरत पड़ती है। हम महीने आपको राशन मिल जाता है। और वह भी समय से। अब बिना अंगूठा लगाए राशन नहीं मिलता है। दस साल पहले गांव वाले कोटेदार को ढूंढते थे और आज कोटेदार घर-घर गांव वालों को ढ़ूंढ रहा है कि अंगूठा लगा दो और राशन ले जाओ। पिछले 4 साल से निःशुल्क राशन दे रहे है और आगे भी 5 साल तक मुफ्त राशन सरकार देती रहेगी।
विकासखण्ड लखीमपुर ग्राम मनिकापुर के लक्ष्मी गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के 28 खीरी लोकसभा प्रत्याशी अजय मिश्र ‘टेनी’ ने कहा कि भाजपा सरकार में हर क्षेत्र में सुधार हुआ है। चाहे वह प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत सड़कों का निर्माण हो, रेलवे स्टेशनों का सौंदर्यीकरण, मेडिकल कालेज, ट्रामा सेंटर, 200 बेड का मातृ एवं शिशु चिकित्सालय जैसी कई महत्वपूर्ण कार्यों को कराया जा रहा है। हमने एक नई योजना बनाई जिसमें एल0आर0पी0 चौराहा से इंदिरा मनोरंजन पार्क तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रारम्भ हो गया है जल्द ही इसका लाभ जिलेवासियों को मिलेगा। ऐसी अनेक सुविधाएं हमने आप लोगों को दी है। सभी लोगों को बैंक की सुविधा गांव में ही मिल सके इसके लिए बैंक सखी रखी गई है। 
इसके साथ ही विधानसभा श्रीनगर के विकासखण्ड लखीमपुर एवं फूलबेहड़ के ग्राम लालपुर, मन्यौरा, सैदापुर भाऊ, अम्बूपुर, गनेशपुर, सिकटिहा, करनपुर निबहा, बरखेरवा, रामपुर गोकुल, रमुआपुर सिकटिहा, अमृतापुर, गूंगेपुर, रामनगर, अग्गरबुजुर्ग में जनसम्पर्क किया।
कार्यक्रम में मंजू त्यागी विधायक श्रीनगर, वासुदेव मौर्या जिला प्रभारी, दिव्या सिंह ब्लाक प्रमुख लखीमपुर, पवन गुप्ता ब्लाक प्रमुख नकहा, रविन्द्र पाल सिंह प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख लखीमपुर, विश्वनाथ सिंह प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख फूलबेहड़, सांसद प्रतिनिधि अरविन्द सिंह ‘संजय’, जितेन्द्र त्रिपाठी ‘जीतू’ एड0 सांसद प्रतिनिधि, संजय मिश्रा, मिथलेश कुमार सिंह सदस्य जिला पंचायत, प्रीती वर्मा, मनोज वर्मा, संतोष वर्मा मण्डल अध्यक्ष फरधान, भूपेन्द्र जायसवाल अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग भाजपा, प्रवीण भार्गव, कपिल वर्मा, शान्तनु तिवारी, अजय अवस्थी, धीरज शुक्ला ‘मोनू’, रामसेवक वर्मा, सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। 


Post a Comment

0 Comments