ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

Lucknow News: गर्मी से सब्जियों की कीमतों में उछाल

Lucknow News: गर्मी से सब्जियों की कीमतों में उछाल



रायबरेली में जेल गार्डन रोड स्थित दुकान से सब्जी खरीदनेलोग।


रायबरेली। गर्मी के कारण जिले में बाहर से आने वाली सब्जियों की आवक घट गई है। इस समय मंडी से 60 फीसदी तक सब्जियां गायब हो गई हैं। मध्य प्रदेश से टमाटर की आवक 80 फीसदी घट गई है, जिस कारण बाराबंकी से टमाटर मंगाया जा रहा है। सब्जियों के रेट में उछाल से लोग परेशान हैं। यही हाल रहा तो मूल्य और बढ़ने की आशंका है।

गर्मी का बढ़ता प्रकोप लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। सब्जी के दाम बढ़ने से रसोई का बजट बिगड़ रहा है। ऐसे में मंडी में भी सब्जी का आयात घट गया है, जिस कारण सब्जी के दाम बढ़ गए हैं। गर्मी जिस तरह से बनी हुई है उससे मंडी में जून तक सब्जी की कमी की आशंका जताई जा रही है। असल में बाहर से जो सब्जी आती है, उसके जिले तक पहुंचने से पहले खराब हो जाने का डर रहता है, जिस कारण बाहर के व्यापारियों ने सब्जी भेजना कम कर दिया है। इसका असर मंडी पर पड़ा और सब्जी की कमी हो गई है।

इस समय मंडी में 60 फीसदी सब्जी का आयात घटा है। जिले में सबसे अधिक आयात आलू, टमाटर और प्याज का होता है। शहर की नवीन मंडी में आलू फर्रुखाबाद, कन्नौज, मैनपुरी, एटा से आता है। इस समय यह बहुत कम आ रहा है। मार्च तक हर दिन 400 से 500 क्विंटल आलू आता था जो अब घटकर 250 से 300 क्विंटल पहुंच गया है।

इसी तरह मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर और जबलपुर से टमाटर की आपूर्ति होती रही है लेकिन इस समय वहां से टमाटर आना बंद हो गया है। ऐसे में बाराबंकी से मंडी में टमाटर आ रहा है। वह भी 70 से 80 क्विंटल आता है। जबकि मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से 200 से 250 क्विंटल तक टमाटर आता था। इसी तरह प्याज का आयात भी कम हुआ है। नासिक से आने वाले प्याज का लोड सप्ताह में एक बार आ रहा है। जबकि मार्च तक लोड सप्ताह में पांच आते थे। इस कारण प्याज की कमी बनी हुई है। मंडी में आढ़तियों ने जो प्याज रिजर्व कर रखा था वह काम आ रहा है।


आसपास के किसान पूरी कर रहे कमी
जिले में सब्जी का आयात कम होने से इस समय लालगंज, महराजगंज, जगतपुर, राही, सलोन, ऊंचाहार और सलोन, शिवगढ़ के किसान सब्जी लेकर बाजार पहुंचते हैं, जिस कारण सब्जी की कमी को किसी तरह पूरा किया जा रहा है। यदि जिले के किसानों की सब्जी आना बंद हो जाए तो जिले में सब्जी के दाम आसमान पर हो जाएंगे। शिवगढ़ क्षेत्र में सबसे अधिक सब्जी किसान हैं। लालगंज, जगतपुर, सलोन, ऊंचाहार, महराजगंज में लौकी, तरोई, देशी टमाटर भी पैदा हो रहा है, जिससे बाजार में सब्जी की कमी को किसी तरह पूरा किया जा रहा है।


गर्मी के कारण सब्जी का आयात बहुत अधिक गिर गया है। करीब 60 फीसदी आयात लुढ़क गया है। बाहर से आने वाली सब्जी बहुत कम मात्रा में आ रही है। वहां के व्यापारी सब्जी खराब होने के चलते लोड नहीं भेज रहे हैं। यह सिलसिला जून तक चलने की आशंका है।

- बाबू राम, सभापति, नवीन मंडी समिति

Post a Comment

0 Comments