हर्षोल्लास के साथ जेसीआई लखीमपुर ने मनाया अपना 50वां स्थापना दिवस
लखीमपुर खीरी। अन्तर्राष्ट्रीय व्यक्तित्व विकास एवं समाजसेवी संगठन जेसीआई लखीमपुर खीरी ने अपना 50वां स्थापना दिवस होटल एलीट इन के सभागार में मनाया। संस्थाध्यक्ष कुमार उत्कर्ष के नेतृत्व, कुशाग्र अग्रवाल एवं सचिन अग्रवाल के निर्देशन तथा मीता गर्ग के मार्गदर्शन व संचालन में आयोजित इस भव्य आयोजन में ढ़ोल बाजे के साथ संस्था के पूर्वाध्यक्षों का स्वागत किया गया। संस्था के संस्थापक सर हेनरी गिसिन्वियर के चित्र पर माल्यार्पण व चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके व केक काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। उपस्थित पूर्वाध्यक्षों के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। माल्यार्पण कर उन्हें स्मृति उपहार वितरित किए गए। ज्ञातव्य है कि जेसीआई लखीमपुर की स्थापना 23सितम्बर 1975 को हुयी थी।49वर्षों के स्वर्णिम सफर को तय करते हुते संस्था ने 50वें वर्ष में प्रवेश किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में संस्थापक सदस्य केवल कृष्ण, अशोक गुप्ता से लेकर वर्तमान अध्यक्ष कुमार उत्कर्ष तक सम्मिलित हुये। अपने उद्वोधन में पूर्वाध्यक्षों ने इस लम्बे सफ़र के वृतांत सुनाते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अन्तर्गत पूर्वाध्यक्ष योगेश जोशी को उनके अध्यक्षीय काल की उत्कृष्ट गतिविधियों के लिये जेसी प्रतिभा सम्मान से अलंकृत किया गया।
कार्यक्रम में पूर्वाध्यक्ष केवल कृष्ण, अशोक गुप्ता, डाॅ०राकेश माथुर, राममोहन गुप्ता, दिनेश कुमार गुप्ता, आर्येन्द्र पाल सिंह, विशाल सेठ, कुलदीप गुप्ता, अमित मिश्रा, अमर सिंह, तुषार गर्ग, अर्जित अग्रवाल, नीरज कृष्ण, अतिन गर्ग, विकास टण्डन, योगेश जोशी, सौरभ वर्मा, कनिष्क बरनवाल, सौरभ गुप्ता, संस्थाध्यक्ष कुमार उत्कर्ष, अमित अग्रवाल, मंजीत सिंह चावला, सचिन अग्रवाल, कुशाग्र अग्रवाल, मनीष बरनवाल, अनिल अग्रवाल, वरुण गुप्ता, सौरभ गुप्ता, शुभम टण्डन, राहुल माथुर, विश्वास सेठ, राहुल अग्रवाल, अंकित मित्तल, विक्रम सचदेवा, रामजी पुरी, आलोक शुक्ला, रजत शेखर, सुमित शर्मा, मीता गर्ग, लेखनी सेठ, मंजू बरनवाल, कंवलजीत चावला, मिथलेश गुप्ता, रचना अग्रवाल, पूजा पुरी, शिप्रा श्रीवास्तव, श्रद्धा मिश्रा, कविता अग्रवाल, रोली गुप्ता, शालिनी टण्डन, शैफाली कृष्ण, पारुल गर्ग, दीपा शुक्ला, शिल्पी बरनवाल, ज्योति शर्मा, आरती सिंह, दीपिका गुप्ता, शोभना गुप्ता, श्वेता अग्रवाल, पूजा सचदेवा सहित तमाम संस्था सदस्यों की सपरिवार सहभागिता रही।
0 Comments