ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

संविलियन विद्यालय हौकना मटेरा में मीना जन्मोत्सव कार्यक्रम किया गया


संविलियन विद्यालय हौकना विकास क्षेत्र रमियाबेहड़ में मीना मेला एवम् मीना जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन बहुत बधाई ही धूमधाम के साथ मीना मंच के बैनर तले किया गया।
कार्यक्रम में महानिदेशक स्कूल शिक्षा के पत्र के अनुसार 10 विषयों जैसे विज्ञान के खेल, गणित के ट्रिक, कबाड़ से जुगाड, जलवायु परिवर्तन, कानूनी जागरुकता, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन, पैनल चर्चा- बालिका अधिकार, उपलब्धि, जागरुकता, पोस्टर, बाल अखबार,कॉमिक बुक, खेलकूद गतिविधियां, एवम् सांस्कृतिक गतिविधियां आदि पर स्टॉल लगाकर मेले का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने विषयों से संबंधित शिक्षण संबंधी वस्तुएं बनाई तथा चित्र एवम् पोस्टर्स बनाए गए।*
*कार्यक्रम में आयोजक समिति में मीना मंच की अध्यक्ष सोनी, उपाध्यक्ष गायत्री, सचिव गुड़िया, कोषाध्यक्ष पूजा एवम् कक्षा 6,7,8 की पॉवर एंजिल क्रमशः कल्पना, शिवानी, अनुष्का, मीना मंच की सुगमकर्ता श्रीमती प्रतिमा मिश्रा, प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री रविन्द्र अलूना रहे।*

*संचालन शिक्षक श्री अनुज कुमार ने एवम् श्री आशुतोष कुमार शुक्ल तथा श्री विजय कुमार द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।*
*कार्यक्रम में अतिथियों में ग्राम प्रधान श्री बालकराम वर्मा, पूर्व प्रधान पति श्री आशाराम, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष श्री जगदम्बा प्रसाद, पूर्व अध्यक्ष श्री गुरनाम सिंह, सदस्य श्रीमती सुनीता देवी, श्रीमती जय देवी, श्रीमती अर्चना, अभिभावक श्री दामोदर, श्री विक्रम, श्री विनोद  वर्मा, मीडिया से श्री आनंद वर्मा रहे।*
*उपस्थित अतिथियों द्वारा मेले में प्रत्येक स्टॉल पर जाकर बच्चों से पूछताछ भी की गई।*

*भूतपूर्व छात्र संगठन से पूर्व में विद्यालय की छात्र रही  गुरप्रीत, जगजीत, लखविंदर कौर, काजल, सोनी, ममता आसिया, आसरून आदि छात्राएं उपस्थित रही।*
*भूतपूर्व छात्र संगठन की छात्राओं, मीना मंच की छात्राओं एवम् विद्यालय की सुगमकर्ता को मीना सम्मान दिया गया।*
*कार्यक्रम के अंत में केक काटकर जन्मदिन मनाया गया, तथा बच्चों को केक व टॉफियां वितरित की गईं।*

Post a Comment

0 Comments