अयोध्या में सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद पर मुकदमा दर्ज होने के बाद सांसद ने प्रतिक्रिया दी
अयोध्या में सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद पर मुकदमा दर्ज होने के बाद सांसद ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उनके बेटे पर फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया है और यह आरोप निराधार और बेबुनियाद है। सांसद का मानना है कि यह मुकदमा राजनीति से प्रेरित है और भाजपा की ओर से सपा को परेशान करने का प्रयास है।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में अजीत प्रसाद को टिकट दिया है, जिसके बाद भाजपा बेचैन है और ऐसे ही फर्जी मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं।
0 Comments