लखीमपुर सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला अर्जुन पुर्वा की रहने वाली रितु कश्यप पत्नि स्वर्गीय पवन कश्यप के साथ आठ साल पहले सादी हुई थी!थाना नीम गांव निवासी पिङित माता-पिता व छोटी बहन ने बङी बहन के सास व ससुर पर आरोप लगाते हुऐ बताया कि शादी के बाद से लगातार वह सब लोग दहेज की मांग कर रहे थे!मांग न पूरी होने के चलते हमारे दामाद और हमारी पुत्र को प्रताड़ित करते थे! जिसकी वजह से हमारे दामाद पवन ने आत्म हत्या कर ली थी ! बाद से आये
0 Comments