ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

दहेज के भेङियों ने बहु पर किया धारदार हथियार से जानलेवा हमला


लखीमपुर सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला अर्जुन पुर्वा की रहने वाली रितु कश्यप पत्नि स्वर्गीय पवन कश्यप के साथ आठ साल पहले सादी हुई थी!थाना नीम गांव निवासी पिङित माता-पिता व छोटी बहन ने बङी बहन के सास व ससुर पर आरोप लगाते हुऐ बताया कि शादी के बाद से लगातार वह सब लोग दहेज की मांग कर रहे थे!मांग न पूरी होने के चलते हमारे दामाद और हमारी पुत्र को प्रताड़ित करते थे! जिसकी वजह से हमारे दामाद पवन ने आत्म हत्या कर ली थी ! बाद से आये












दिन घर से निकाल दिया करते थे! दामाद की मौत के बाद हमारी पुत्री रितु इसी घर में मौजूद समान वापसी को लेकर कारवाही के लिये महिला थाना जा रही थी इसी को लेकर घायल महिला के ससुर ने दरवाजे की कुंङी बंद कर धारदार हथियार से अपनी विधवा बहु पर दोपहर करीब 12 बजे जानलेवा हमला कर दिया आस-पास के लोगों की मद्दत से घायल महिला को उपचार के लिये जिलाअस्पताल लाया गया ङाक्टरों ने घायल महिला को सर्जिकल वार्ङ में भर्ती कर लिया है! जिसका इलाज जारी।

Post a Comment

0 Comments