अब जानिए पूरा मामला
यह पूरी घटना बरेली के थाना बहेड़ी क्षेत्र के मोहल्ला टांडा की बताई जा रही है. 2 साल पहले परिवार की राजीखुशी से गैर बिरादरी में शाहिद उर्फ भूरा नाम के युवक के साथ युवती की शादी हुई थी. शादी के कुछ महीने तक सब ठीक-ठाक रहा. शादी के कुछ समय के बाद दोनों को बेटा भी हुआ, लेकिन कुछ महीने पहले से दोनों के बीच लड़ाई-झगड़ा होने लगा. आरोप है कि प्रेम विवाह करने वाले पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से चाकू गोदकर हत्या कर दी.
आरोप है कि गुस्से में आकर पति ने सब्जी काटने वाले चाकू से अपनी पत्नी की जांघ पर हमला किया और उसके प्राइवेट पार्ट पर भी चाकुओं से कई बार वार किया. कहा जा रहा है कि ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया है. थाना पुलिस का कहना है कि अभी तक परिवार की ओर से शिकायती पत्र नहीं मिला है. घटना के बारे में परिवार को सूचित कर दिया गया है. पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है.
पुलिस ने ये बताया
एसपी (देहात) मुकेश चंद्र मिश्रा ने कहा, "इस मामले में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी की जा चुकी है. एक चोट की वजह से महिला की मृत्यु हुई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पूरी बात बताई जाएगी.
0 Comments