ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

खीरी पुलिस द्वारा ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही व पैरवी के क्रम मे 04 मामलों मे माननीय न्यायालय खीरी द्वारा दण्डित किया गया


1.वर्ष 2006 में थाना *खीरी* जनपद खीरी पर *अभि0 भुट्टू पुत्र मोहनलाल नि0 पड़रीपुरवा मजरा चौबापुर थाना व जनपद खीरी* के  द्वारा चोरी की घटना कारित करने पर *मु0अ0सं0 35/2006 धारा 379/411 भादवि थाना खीरी जनपद खीरी* पर पंजीकृत हुआ था। उक्त मुकदमे का विचारण माननीय न्यायालय ACJM-2 खीरी द्वारा करते हुए दिनांक 19.11.2024 को अभियुक्त *भुट्टू* उपरोक्त को *कोर्ट के उठने तक की अवधि के कारवास व 1000/-रू के अर्थदण्ड* की सजा सुनायी गयी।

2.वर्ष 1994 में थाना *खीरी* जनपद खीरी पर *अभि0 सलमान अहमद रिजवी पुत्र रसी अहमद रिजवी नि0 मो0 शेखसराय कस्बा व थाना व जनपद खीरी* के  द्वारा जाली दस्तवेज बनाकर धोखाधड़ी करने पर *मु0अ0सं0 07/1994  धारा 420/468/471 भादवि थाना खीरी जनपद खीरी* पर पंजीकृत हुआ था। उक्त मुकदमे का विचारण माननीय न्यायालय ACJM-2 खीरी द्वारा करते हुए दिनांक 19.11.2024 को अभियुक्त *सलमान* उपरोक्त को *जेल मे बितायी गयी अवधि के कारवास व 1500/-रू के अर्थदण्ड* की सजा सुनायी गयी।

3.वर्ष 2003 में थाना *धौरहरा* जनपद खीरी पर *अभि0 राम सिंह पुत्र राम कुमार नि0 कोरियाना कस्बा धौरहरा थाना धौरहरा जनपद खीरी* के द्वारा चोरो के गिरोह का सदस्य होना जो चोरी करने की फिराक मे होने पर *मु0अ0सं0 314/03 धारा 401 भादवि थाना खीरी जनपद खीरी* पर पंजीकृत हुआ था। उक्त मुकदमे का विचारण माननीय न्यायालय CJ(S.D.)FTC/ACJM खीरी द्वारा करते हुए दिनांक 19.11.2024 को अभियुक्त *राम सिंह* उपरोक्त को *जेल मे बितायी गयी अवधि के कारवास व 500/-रू के अर्थदण्ड* की सजा सुनायी गयी।

4.वर्ष 1995 में थाना *धौरहरा* जनपद खीरी पर *अभि0 शमीम पुत्र मो0 शेख नि0 सिसैया थाना धौरहरा जनपद खीरी* के  कब्जे से 01 देशी बंदूक व 03 कारतूस बरामद होने पर *मु0अ0सं0 124/95 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना खीरी जनपद खीरी* पर पंजीकृत हुआ था। उक्त मुकदमे का विचारण माननीय न्यायालय CJ(S.D.)FTC/ACJM खीरी द्वारा करते हुए दिनांक 19.11.2024 को अभियुक्त *शमीम* उपरोक्त को *जेल मे बितायी गयी अवधि के कारवास व 500/-रू के अर्थदण्ड* की सजा सुनायी गयी।

Post a Comment

0 Comments