ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सीबीएसई में प्रांतीय निरीक्षण का द्वितीय दिवस सम्पन्न


विद्या भारती की प्रांतीय योजनानुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सीबीएसई में प्रांतीय निरीक्षण का द्वितीय दिवस सम्पन्न हुआ। निरीक्षण टोली का आगमन गोपाल सरस्वती विद्या मंदिर रायबरेली से हुआ।
निरीक्षण टोली में श्रवण कुमार अवस्थी प्रधानाचार्य गोपाल सरस्वती विद्या मंदिर, राजेश कुमार वर्मा प्रवक्ता रासायन विज्ञान, अशोक कुमार प्रवक्ता गणित, विनीत कुमार कार्यालय सहायक, सुनील मिश्रा जिला संयोजक विज्ञान क्लब, डॉ नूतन सिंह युवराज दत्त महाविद्यालय, डॉ डी एन मालपानी युवराजदत्त महाविद्यालय बी वी अवस्थी आदि निरीक्षक बंधु सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मंचासीन अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। मंचासीन अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविन्द सिंह चौहान ने कराया।
आगंतुक प्रधानाचार्य श्रवण कुमार अवस्थी ने वंदना सभा में छात्र छात्राओं को अपने ओजस्वी उद्बोधन से प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को शिक्षा के महत्व और जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक गुणों के बारे में बताया।
उसके पश्चात निरीक्षण टोली ने योजनानुसार सभी कक्षाओं में जाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण टोली ने विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण किया, जिसमें पठन पाठन, स्वक्षता, कक्षा सज्जा, पांच आयाम, खेलकूद, वंदना सत्र व कार्यालय आदि शामिल हैं।
विद्या मंदिर रायबरेली से आने वाली यह टोली तीन दिन तक विद्यालयी गतिविधियों का निरीक्षण करेगी।

Post a Comment

0 Comments