ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

राज्य महिला आयोग सदस्य सुजीता कुमारी ने सुनी जनसुनवाई, दिए निस्तारण के निर्देश


लखीमपुर खीरी 27 फरवरी। जिले में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीडित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने तथा आवेदक / आयेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य सुजीता कुमारी ने लखीमपुर खीरी पहुंचकर जनसुनवाई की। उन्होंने महिलाओ के उत्पीड़न की शिकायतें सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। जनसुनवाई के दौरान पुराने केसों की समीक्षा की एवं नवीन प्रकरणो पर विचार किया। जनसुनवाई के दौरान पांच प्रकरण घरेलू हिंसा एवं राजस्व विभाग से संबंधित प्राप्त हुए। 

जनसुनवाई के समय जिला प्रोबेशन अधिकारी लवकुश भार्गव, सीओ रमेश तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला डॉ ज्योति मल्होत्रा, नायक तहसीलदार सुनील कुमार , महिला थानाध्यक्ष साधना यादव, एल.आर.पी.चौकी प्रभारी पशुपति राय  तिवारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पैनल लायर  मनीष मिश्रा, महिला कल्याण विभाग से संरक्षण अधिकारी गंगा सागर यादव एवं सेंटर प्रभारी वन स्टाप सेंटर रश्मि चतुर्वेदी उपस्थिति रही।

इसके बाद उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य सुजीता कुमारी जिला कारागार में महिला बंदी गृह का निरीक्षण किया एवं बंदियो के पुनर्वास संबंधी कार्यक्रमों की जानकारी ली। इसके बाद जिला महिला चिकित्सालय निरीक्षण कर मरीज और तीमारदारो से वार्ता कर वहां प्रदान की जा रही सुविधाओं की जमीनी हकीकत जानी। ग्राम चहमलपुर बीआरसी नकहा में आयोजित ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम "हमारा आंगन हमारे बच्चे" में सहभागिता की एवं मेधावी बच्चों को सम्मानित किया। जगसड़ आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया तथा एनीमिक बच्चों की पहचान करते हुए उन्हें चिन्हित करने का निर्देश दिया।

Post a Comment

0 Comments