29 दिसंबर 2024 ,दिन रविवार - को चमखर के मां सती जयदेवी धान में अखिल भारतीय श्री हरद्वारी वैश्य महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं जनपद स्तर की सभी इकाइयों के पदाधिकारियों ने सपरिवार पधार कर माता जी के सम्मान में माता जय देवी के माहात्म्य से अंकित स्टील पट्टीका के अनावारण के इस भव्य और दिव्य कार्यक्रम के साक्षी बने l
11:00 बजे से पदाधिकारी एवं सजातीय बंधु परिवारों का आगमन प्रारंभ हुआ तो 2:00 बजे तक,एक विशाल जन समूह में एकत्र होकर खुद मेले का ही रूप ले लिया।
अखिल भारतीय श्री हरद्वारी वैश्य महासभा(रजि.) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अश्वनी गुप्ता के आवाहन पर सैकड़ो परिवार एकत्र हुए l
*आयोजन की व्यवस्था अनुसार सती जी के माहात्म्य की स्टील पट्टिका का अनावरण मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया जिसमें हरदोई से पधारे - जयप्रकाश गुप्त दरोगा जी, लखनऊ से पधारे ओम नारायण गुप्ता जी, तथा लखीमपुर से पधारे बृजेश चंद्र गुप्त द्वारा, अपने कर कमलों से पट्टिका का अनावरण किया। महासभा द्वारा तीनों अतिथियों को स्मृति चिन्ह के रूप में माता सती जयदेवी जी की मूर्ति से अलंकृत फोटो फ्रेम भेट किए गए।*
महासभा द्वारा - कार्यक्रम में सहयोग करने वाले मंदिर के पुजारी जी तथा उनके तीन प्रमुख सेवादारों को जैकेट अर्पित करके सम्मान प्रदान किया गया।
महासभा के आवाहन पर इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी बुजुर्गों माता ,बहनों ,बच्चों सभी के लिए भंडारे में प्रसाद की व्यवस्था की गई l
आज के ऐतिहासिक कार्यक्रम में पधारे हजारों की संख्या में उपस्थित जनसमूह का राष्ट्रीय अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता व राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण गुप्ता (अखिल भारतीय श्री हरद्वारी वैश्य महासभा रजि. अपनी संपूर्ण कार्यकारिणी और पदाधिकारी की ओर से कार्यक्रम में हजारों की संख्या में पधारे सजातीय बंधुओं का आभार प्रकट करती है l
0 Comments