अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने कनाडा, Mexico और चीन पर HighTariff लगा दिया है..... इससे होगा यह कि इन देशों से जो सामान अमेरिका में आता है, वह महंगा हो जायेगा... इस वजह से लोग इन सामानो को खरीदना कम कर देंगे और alternative ढूंढ़ेंगे.... जो या तो लोकल होगा या फिर अन्य किसी देश से आएगा. इससे अमेरिका में महंगाई भी बढ़ेगी.
जहाँ इस मामले में चीन अभी तक चुप है... कनाडा और Mexico ने इसका बदला लेने का ठान लिया है. दोनों देश अमेरिकी सामान पर High Tariff लगाएंगे.
हालांकि इससे अमेरिका पर कोई ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा...... लेकिन इन दोनों देशों में, जो अमेरिका पर काफी हद तक निर्भर हैं... वहाँ महंगाई बढ़ेगी... और वहाँ की Economy को जबरदस्त झटका लगने जा रहा है.
इसका फायदा भारत, ताइवान, और वियतनाम जैसे देश उठा सकते हैं.... इन्हें अभी से काम करना शुरू कर देना चाहिए.... क्यूंकि अभी यह Tariff War लम्बा चलेगा.
इसका सबसे बड़ा प्रभाव कनाडा पर पड़ने वाला है....वहाँ से बड़ी संख्या में भारतीय वापस आएंगे.
भारत का export बढ़ेगा.... मौका मौका 😀
0 Comments