पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी महोदय के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक-07.01.2025 को थाना मोहम्मदी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर शनि देव मन्दिर कठिना नदी के पास से 02 नफर अभियुक्तों 1.उमेश उर्फ फुल्लू पुत्र नत्थूलाल उम्र 24 वर्ष नि0 ग्राम खरकपुर बिलरिया थाना नीमगांव जनपद खीरी को एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद चोरी की मोटरसाईकिल HF Delux काली सिलेटी न0 UP 31 AY 6493 व 2.रामखिलावन उर्फ कन्ता पुत्र राजाराम उम्र 26 वर्ष नि0 ग्राम खरकपुर बिलरिया थाना नीमगांव खीरी को 120 रु0 व एक अदद चोरी की मोटरसाईकिल चेचिस न0 MBLHAR084JHF09153 व इंजन न० HA10AGJHFA9264 के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद हुई दोनों व्यक्तियों से मोटरसाइकिल के संबंध में पूछने पर बताया कि यह मोटरसाइकिल उनके द्वारा वईबहा के मेले से चोरी किया था। वईबाहा सिकंदराबाद चौकी के पास में है। आज हम दोनों मोटरसाइकिल को बेचने शाहजहांपुर जा रहे थे कि तभी आप लोगो ने हमे पकड लिया। उक्त बरादमगी के आधार पर थाना मोहम्मदी पर मु0अ0सं0 14/2025 अन्तर्गत धारा 317 (2) BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तगणो को न्यायिक अभिरक्षा हेतु भेजा जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण*
1.उमेश उर्फ फुल्लू पुत्र नत्थूलाल उम्र 24 वर्ष नि0 ग्राम खरकपुर बिलरिया थाना नीमगांव जनपद खीरी
2.रामखिलावन उर्फ कन्ता पुत्र राजाराम उम्र 26 वर्ष नि0 ग्राम खरकपुर बिलरिया थाना नीमगांव जनपद खीरी
*बरामदगी:-*
अभि0 उमेश उर्फ फुल्लू उपरोक्त से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद मोटरसाईकिल HF Delux काली सिलेटी न0 UP 31 AY 6493 चेचिस न० MBLHA7153J4C06543 व इंजन न० HA11EMJ4C06436 व अभि0 रामखिलावन उर्फ कन्ता उपरोक्त से 120 रु० व एक अदद मोटरसाईकिल चेचिस न० MBLHAR084JHF09153 व इंजन न0 HA10AGJHFA9264 बरामद होना।
*पंजीकृत अभियोग:-*
मु0अ0सं0 14/2025 अन्तर्गत धारा 317 (2) BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना मोहम्मदी खीरी
*गिरफ्तार करने वाली टीम -*
1.उ0नि0 सतीश द्विवेदी थाना मोहम्मदी
2.हे0का0 अशोक तिवारी थाना मोहम्मदी
3.का0 अम्बरीश शुक्ला थाना मोहम्मदी
4.का0 योगेश कुमार थाना मोहम्मदी
0 Comments