ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

थाना मितौली पुलिस द्वारा, चैकिंग के दौरान 02 नफर अभियुक्तों को 02 अवैध तमंचा-कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया


पुलिस अधीक्षक  खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक  खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध शस्त्रों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 01.01.2025 को थाना मितौली पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त दिनेश उर्फ इतवारी पुत्र राधेश्याम व संजय उर्फ मोटा पुत्र जगदीश को क्रमश: 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना मितौली पर क्रमश: मु0अ0सं0 02/2025 व 01/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई। 

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*   
1-दिनेश उर्फ इतवारी पुत्र राधेश्याम नि0 ग्राम उमरापुर थाना मितौली जनपद खीरी
2-संजय उर्फ मोटा पुत्र जगदीश नि0 ग्राम उमरापुर थाना मितौली जनपद खीरी

*बरामदगी-*
02 अदद अवैध तमंचा 315 बोर
03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर

*गिरफ्तार अभियुक्त दिनेश उर्फ इतवारी का आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0 725/07 धारा 379/411 भादवि, थाना मितौली
2-मु0अ0सं0 734/07 धारा 379/411 भादवि, थाना मितौली
3-मु0अ0सं0 737/07 धारा 380 भादवि, थाना मितौली
4-मु0अ0सं0 741/07 धारा 379 भादवि, थाना मितौली
5-मु0अ0सं0 717/04 धारा 457/380/411 भादवि, थाना नीमगांव
6-मु0अ0सं0 142/15 धारा 364 भादवि, थाना फरधान
7-मु0अ0सं0 106/11 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट, रामकोट, सीतापुर
8-मु0अ0सं0 322/17 धारा 60 आबकारी अधि0, थाना मितौली
9-मु0अ0सं0 366/19 धारा 379/411 भादवि, थाना हरगांव सीतापुर
10-मु0अ0सं0 437/21 धारा 401/411 भादवि, थाना गोला
11-मु0अ0सं0 04/21 धारा 379/411 भादवि, थाना फरधान
12-मु0अ0सं0 94/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना गोला
13-मु0अ0सं0 319/20 धारा 60 आबकारी अधि0, थाना फरधान
14-मु0अ0सं0 1202/10 धारा 41/109 भादवि, थाना मैगलगंज
15-मु0अ0सं0 199/23 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट, थाना मैगलगंज

*गिरफ्तार अभियुक्त संजय उर्फ मोटा पुत्र जगदीश का आपराधिक इतिहास-*
1-मु0अ0सं0 96/21 धारा 60(2) आबकारी अधि0 व 272 भादवि, थाना मितौली
2-मु0अ0सं0 437/21 धारा 401/411 भादवि, थाना गोला
3-मु0अ0सं0 123/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना मितौली
4-मु0अ0सं0 01/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना मितौली

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*   
1.उ0नि0 लल्लन सिंह
2-उ0नि0 मनोज कुमार
3-का0 इखलाक अहमद
4-का0 संजीव कुमार

Post a Comment

0 Comments