ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

थाना गोला पुलिस द्वारा, ‘आपरेशन मुस्कान’ के अंतर्गत गुमशुदा बुजुर्ग महिला व 06 माह के बच्चे को 04 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद किया गया


पुलिस अधीक्षक  खीरी, श्री संकल्प शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक  खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में लापता/गुमशुदा की सकुशल बरामदगी हेतु चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के अंतर्गत आज दिनांक 27.01.2025 को थाना गोला पुलिस टीम द्वारा बुजुर्ग महिला रामदेवी पत्नी कलेक्टर उम्र करीब 65 वर्ष, जो कि मानसिक रूप से कमजोर है व नाम पता बताने में सक्षम नही है, उक्त महिला व 06 माह के बच्चे के साथ शिव मंदिर गोला से गुम हो जाने की सूचना पर टीम गठित कर दोनो गुमशुदा को परिजनो के सहयोग से  04 घण्टे के अन्दर बांकेगंज महरतला रेलवे ट्रेक के पास से सकुशल बरामद कर उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया । 
 
*नाम पता गुमशुदा-*
1.रामदेवी पत्नी कलेक्टर निवासी ग्राम नदान थाना पिसांवा जनपद सीतापुर 

*बरामद करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
1. म0उ0नि0 अपूर्वा शर्मा थाना गोला जनपद खीरी
2. म0उ0नि0 बबिता पटवा थाना गोला जनपद खीरी
3. उ0नि0 राजन कुमार थाना गोला जनपद खीरी
4. का0 गोरव कुमार थाना गोला जनपद खीरी
5. म0का0 प्रियंका थाना गोला जनपद खीरी

Post a Comment

0 Comments