ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा लखनऊ में आयोजित सातवीं ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप -2025 मे लखनऊ पब्लिक स्कूल के नवनीत मिश्रा ने अंडर 17 ऑफिशल पूमसे मे गोल्ड मेडल पाकर विद्यालय का परचम लहराया. इसके अतिरिक्त अक्षत सिंह अंडर 17 पूमसे में सिल्वर मेडल एवं नवनीत मिश्रा ने अंडर 12 पूमसे मे ब्रोंज मेडल पाया . साथ ही साथ फ्रेशर पूमसे कैटेगरी में लावण्या रस्तोगी एवं विराट प्रताप सिंह ने सिल्वर मेडल तथा गौरव सिंह ने फ्रेशर फाइट में ब्रोंज मेडल प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया. प्रधानाचार्य विजय सचदेवा ने सभी प्रतिभागियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी.
0 Comments