इसी के साथ संसार में आज तक का सबसे बड़ा आयोजन शुरू हो गया है.... यह इतना बड़ा है कि आप सोच भी नहीं सकते.
लगभग डेढ़ महीने चलने वाले महाकुम्भ में इस बार 45 करोड़ देशी विदेशी श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है........ 45 करोड़ का अर्थ जानते हैं?
दुनिया में सिर्फ दो ही देश हैं (भारत और चीन), जिनकी जनसंख्या 45 करोड़ से ज्यादा है.... एक ही शहर में डेढ़ महीने में 45 करोड़ लोगों का आना.... यह हैरतअंगेज है.
शुरूआती 2 दिनों में प्रयागराज में 4 करोड़ के लगभग श्रद्धालु आएंगे...... दुनिया के इतिहास में दो दिनों में एक ही शहर में इतनी बड़ी संख्या में लोगों के आने जाने का यह एकमात्र उदाहरण है.
डेढ़ महीने चलने वाले इस महायोजन में लोग लगभग 4 लाख करोड़ रूपए खर्च करेंगे.... यह होता है लगभग 50 billion डॉलर... यानी दुनिया के 110 देशों की GDP से भी ज्यादा......सोचिये इसका कितना वृहद प्रभाव पड़ेगा उत्तरप्रदेश की Economy पर.
महाकुम्भ में 10 लाख गाड़ियों के लिए parking व्यवस्था है.... दुनिया में सबसे बड़ी.
महाकुम्भ में दुनिया का सबसे बड़ा AI Aided Security Control Center बनाया गया है.
महाकुम्भ में दुनिया का सबसे बड़ा AI aided Lost and Found Center बनाया गया है.
इसी के साथ महाकुम्भ में दुनिया का अब तक का एक ही शहर में सबसे बड़ा AI aided Traffic and भीड़ नियंत्रण System काम कर रहा है.
यही कारण है कि इस बार महाकुम्भ को Digital महाकुम्भ भी कहा जा रहा है.... जहाँ धर्म और Technology का अद्भुत समागम देखने को मिल रहा है.
यह गर्व का विषय है.
जो लोग कहते हैं कि धर्म, मंदिर और त्यौहार से क्या मिलता है.... यह उनके लिए एक केस study है.
हर हर महादेव 🙏🔱🚩🚩
0 Comments